Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में जनवरी 2025 में 5 टी20 मैचों की सीरीज भारतीय सरजमीं पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले होने वाली है. यह टी20 सीरीज टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को पुख्ता करने के नज़रिए से काफी अहम होने वाली है.
दूसरी तरफ आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दोनों देशो की क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड (England) के साथ एक और 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए समय निर्धारित कर दिया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि उस टी20 सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम स्क्वॉड में ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को भी कमबैक का मौका मिल सकता है.
साल 2026 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
साल 2025 में भारतीय सरजमीं पर टी20 सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया (Team India) साल 2026 में इंग्लैंड दौरे पर होने वाले वाइट बॉल सीरीज के दौरान भी 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया के फ्यूचर टूर प्लानिंग (FTP) को देखें तो टीम इंडिया साल 2026 के जुलाई महीने में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.
ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकता है कमबैक का मौका
टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को लंबे समय से टी20 फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है. इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड (England) के खिलाफ साल 2026 में होने वाली टी20 सीरीज में ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टी20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुनकर कमबैक करने का मौका दे सकती है.
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (कप्तान), ईशान किशन, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्थी, खलील अहमद और रियान पराग