2030 टी20 वर्ल्ड कप (2030 T20 World Cup): टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड चैंपियन है और उनकी कोशिश भारत में अगली बार होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को जीतने पर भी होगी. हार्दिक पांड्या ने कुछ साल पहले एक बयान दिया था कि हम भारत की 2 अलग टीमें बना सकते है और वो भी जीत जाएँगी. ऐसा देखने को भी मिल रहा है कि भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है.
जिसकी वजह से वो आगे कई सालों तक क्रिकेट में डॉमिनेट कर सकते है. साल 2030 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (2030 T20 World Cup) में भारतीय टीम कैसी दिख सकती है इस आर्टिक्ल के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे.
रियान हो सकते हैं 2030 T20 World Cup में कप्तान
2030 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की कप्तानी रियान पराग को दी जा सकती है. रियान पराग ने हाल ही में इंडिया के लिए डेब्यू किया है और उन्होंने उसके काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से उनकी टीम में जगह लगभग पक्की हो गई है. अगर वो ऐसा ही प्रदर्शन करते रहें तो वो जल्द ही भारत की कप्तानी करते हुए दिख सकते है.
वैभव सूर्यवंशी को मिल सकता है मौका
वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में अंडर 19 एशिया कप में भी खेलने का मौका मिला था. जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा था. उन्होंने लगातार दो मैचों में अर्धशतक भी लगाया था. लेकिन वो फाइनल में कुछ नहीं कर सके थे. वैभव के टैलेंट को देखते हुए उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने इस बार के आईपीएल ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया है.
उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा था. वैभव अभी सिर्फ 13 साल के है और उनके टैलेंट को देखते हुए जल्द ही टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है.
राहुल द्रविड़ अपनी तकनीक और डिफेंस के लिए जाने जाते थे लेकिन उनके बेटे समित द्रविड़ आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जानते है और उन्होंने हाल ही में हुई कर्नाटक की टी20 लीग में शानदार बल्लेबाजी की थी. जिसकी वजह से जल्द ही उनकी टीम इंडिया में जगह बन सकती है.
वीरेंद्र सहवाग अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है और उनके बेटे आर्यवीर सहवाग भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी करते है. आर्यवीर का संदाज टी20 क्रिकेट के लिए बिलकुल परफेक्ट है और उनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में अच्छा है जिसकी वजह से उन्हें 2030 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें मौका दिया जा सकता है.
2030 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित टीम-
रियान पराग (कप्तान), तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, आर्यवीर सहवाग, वैभव सूर्यवंशी, समित द्रविड़, मुशीर खान, अभिषेक शर्मा, अरशीन कुलकर्णी, नितीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, राज लिम्बानी.
डिस्क्लेमर– इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है.