Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ट्रांजेशन पिरीयड के दौर से गुजर रही है। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया (Team India) की सूरत पूरी तरह से बदल सकती है। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कई सीनियर खिलाड़ी टीम से हमेशा के लिए बाहर हो सकते हैं।
ऐसे में नंबर एक से लेकर नंबर पांच तक भारत का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से बदल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नई टीम इंडिया (Team India) कैसी दिखाई दे सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बदल सकती है Team India
मालूम हो कि टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा स्क्वॉड में शामिल अधिकतर खिलाड़ी 35 साल से ज्यादा उम्र के हैं। इस वजह से चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद ही उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। साथ ही अगर कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे तो भी वह ड्राप किए जा सकते हैं।
बता दें कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में युवाओं को मौका मिल सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत की वनडे टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं। वही नंबर तीन पर ऋतुराज गायकवाड़, नंबर चार पर रियान पराग और पांच पर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। इस दौरान भारत की ओर से बतौर ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल खेलते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को भी भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
आने वाले समय में कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, अंशुल कम्बोज, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती।