Champions Trophy

Champions Trophy 2025 में अब तक टीम इंडिया ने एक भी मुकाबला नहीं हर है. टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंच चुकी है. इसके साथ ही टीम ने पहले बांग्लादेश को हराया उसके बाद पाकिस्तान को. लेकिन सोशल मीडिया पर भारत की हार को लेकर एक खबर तेजी से चल रही है.

विश्वकप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी के 4 ऐसे संकेत सामने आए हैं जिसने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ कर रख दी है. टीम इंडिया के फैंस इन संयोग को देख कर हैरान और परेशान हो गए हैं. अगर सच में ऐसा होता है तो भारतीय टीम के लिए बड़ी मुसीबत की बात होगी. आइए आपको वो चार संयोग के बारे में बताते हैं जो अब तक सटीक साबित हुए हैं.

विराट हुए थे नॉटआउट

Champions Trophy

सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को लेकर एक खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को हार सकती है. इसके पीछे जो तर्क दिया जा रहा है वो कहीं न कहीं इसके ओर ही इशारा करता है.

दरअसल पहला संयोग ये है कि विश्वकप 2023 के पहले मुकाबले में राहुल ने छक्के के साथ अंत किया था. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी पहले मुकाबले में राहुल ने 6 के साथ ही अंत किया है. इसके साथ ही दूसरे मुकाबले में भारत ने चेज़ करते हुए मुकाबले जीता था और विराट कोहली नॉट आउट रहे थे. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ.

ये चार टीम थी सेमीफाइनल में

सिर्फ ये दो संयोग ही नहीं बल्कि दो और संयोग ऐसे हुए हैं जिसने सभी के दिमाग को हिला कर रख दिया है. अगर आपको विश्वकप 2023 का अफगानिस्तान और इंग्लैंड का मुकाबला याद होगा तो उस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को मात दिया था. वहीं इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड किन्तिम को मात दी है.

इसके बाद चौथा संयोग ये है कि टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम ही सेमी फाइनल मुकाबले में पहुंची थी. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भी ये चार टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंची है. वहीं भारत को विश्वकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मात मिली थी, इन संयोग को देखते हुए भारतीय फैंस डरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें – इंटरनेशनल क्या रणजी क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं है ये खिलाड़ी, अगरकर-गंभीर की मेहरबानी से निरंतर मिलता है टीम इंडिया में मौका