भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जैसे बड़े इवेंट में हिस्सा लेना है और इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी भी लगातार अपडेट देती रहती है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को पाकिस्तान क्रिकेट के बोर्ड के द्वारा आयोजित किया जाना है और पाकिस्तान में भी तैयारियां तेज हो चुकी हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत को छोड़कर सभी टीमों ने अपनी सहमति दे दी है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला अपनी केंद्र सरकार के ऊपर छोड़ दिया है। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान बीसीसीआई के उच्च अधिकारी ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के हवाले से बड़ी जानकारी साझा की है।
Champions Trophy को लेकर बीसीसीआई से मिली बड़ी अपडेट
बीसीसीआई ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए किसी भी प्रकार की अनर्गल टिप्पणी नहीं की है। हाल ही में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से जब मीडिया कर्मियों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर जानकारी मांगी तो इन्होंने कहा कि, ये हमारी सरकार का फैसला है कि, वो हमें पाकिस्तान जाने की अनुमति देती है या नहीं। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि, आगामी कुछ महीनों में जल्द ही अपडेट दे दिया जाएगा।
BCCI Vice president clarifies once again on Champions Trophy in Pakistan-
‘ Touring Pakistan by Indian team is always decided by our government. We will go by what govt tells us. “So basically, please wait till next few months and we all know what’s has been India’s stand in…
— Vimal कुमार (@Vimalwa) September 30, 2024
इस वजह से सरकार नहीं देती है इजाजत
दरअसल बात यह है कि, पिछले कुछ सालों से भारत और पाकिस्तान के दरमियान राजनीतिक कारणों की वजह से रिश्ते लगातार बिगड़ रहे हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान भारतीय सीमा पर अक्सर ही सीजफायर का उल्लंघन करते हुए दिखाई देता है, इसी वजह से भारतीय सरकार ने पाकिस्तान के प्रति सख्त रवैये को अपनाते हुए सभी प्रकार के द्विपक्षीय समझौते बंद कर दिए हैं। एशिया कप 2023 भी पाकिस्तान में ही आयोजित होने वाला था मगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के हस्तक्षेप के बाद इसे हाइब्रिड मॉडल में रखा गया।
श्रीलंका कर जाएगी Champions Trophy 2025 के लिए क्वालिफ़ाई
अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत सरकार के द्वारा टीम इंडिया को भेजने की अनुमति नहीं मिलती है तो फिर कोई दूसरी टीम इस टूर्नामेंट में प्रवेश कर जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया की जगह पर श्रीलंका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए आसानी के साथ क्वालिफ़ाई करते हुए दिखाई दे सकती है।
इसे भी पढ़ें – कानपुर टेस्ट खत्म होते ही भारतीय फैंस को रुला गए ये 2 स्टार खिलाड़ी, अचानक कर गए संन्यास का ऐलान