Team India: टीम इंडिया (Team India) फिलहाल एशिया कप में व्यस्त हैं। इसके बाद भारतीय टीम को कई टीमों के साथ कई सीरीज खेलना है। भारत आने वाले समय में वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसी टीम के साथ कई सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई अभी से ही टीम के सेलेक्शन और तैयारियों में जुटी हुई है।
लेकिन इसी बीच भारत को आने वाले समय में एक अन्य टीम साथ भी टी20 सीरीज खेलनी पड़ सकती है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि आने वाले समय में भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) आपस में टी20 सीरीज के लिए भिड़ सकते हैं जिसके लिए अभी से ही टीम इंडिया (Team India) सामने आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव को भारत का कप्तान बनाया जा सकता है।
आयरलैंड के साथ भिड़ सकती है Team India
फिलहाल टीम इंडिया एशिया कप में व्यस्त है। लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान ही टीम इंडिया से जुड़ी एक रिपोर्ट आ रही है। कुछ सूत्रों का कहना है कि क्रिकेट आयरलैंड ने बीसीसीआई के आगे आयरलैंड दौरे का प्रस्ताव रखा है। क्रिकेट आयरलैंड ने 2026 में भारत के संभावित आयरलैंड दौरे को लेकर बीसीसीआई के साथ बातचीत कर रहा है। अगर यह बातचीत सफल रही तो आने वाले समय में भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज खेली जा सकती है।
Cricket Ireland in talks with the BCCI over a possible India tour of Ireland in 2026. (Espncricinfo). pic.twitter.com/S05uizhxal
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 19, 2025
Surya Kumar Yadav बन सकते हैं कप्तान
अगर भारत और आयरलैंड के बीच यह सीरीज खेली जाती है तो बीसीसीआई (BCCI) सूर्यकुमार को ही भारत की कप्तानी सौंप सकते हैं। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। सूर्या ने टी20 प्रारूप में टीम को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया है।
जब से सूर्यकुमार यादव ने नियमित रूप से टीम की कमान संभाली है तब से भारत को एक भी सीरीज में हार का स्वाद नहीं चखना पड़ा है। बता दें सूर्या ने 25 टी20 मैच में कप्तानी की है जिसमें उन्हें 20 मैच में सफलता मिली है और केवल 4 मैच में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: Hong Kong से खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन Oman के बाद Gambhir Pakistan के खिलाफ भी मौका देने को तैयार
इन खिलाड़ियों को मिल सकती जगह
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और हर्षित राणा को मौका दे सकती है।
आयरलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह
Disclaimer: यह भारत की संभावित टीम है। इसके लिए अभी तक बीसीसीआई ने टीम की घोषणा नहीं की है।
FAQs
भारत के टी20 कप्तान कौन हैं?
IND vs IRE के बीच आखिरी टी20 मैच कब खेलना गया था?
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आधी हुई टीम इंडिया की ताकत, X-फैक्टर खिलाड़ी हो सकता है प्लेइंग इलेवन से बाहर