Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अक्टूबर में अब वेस्टइंडीज के साथ 3 ODI में भी भिड़ेगी Team India, 15 सदस्यीय दल कुछ ऐसा, गिल(कप्तान), अक्षर, चक्रवर्ती, अभिषेक…..

अक्टूबर में अब वेस्टइंडीज के साथ 3 ODI में भी भिड़ेगी Team India, 15 सदस्यीय दल कुछ ऐसा, गिल(कप्तान), अक्षर, चक्रवर्ती, अभिषेक.....

Team India Squad For West Indies ODI Series: टीम इंडिया अपने घर पर वेस्टइंडीज की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में हुआ था और दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है।

अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) ने पारी व 140 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, दिल्ली टेस्ट में भी उसकी पकड़ काफी मजबूत लग रही है।

दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की पकड़ हुई मजबूत

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज के आउट होने का जश्न मनाते हुए Team India के खिलाड़ी

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) के सामने वेस्टइंडीज की एक बार फिर से हालत खराब लग रही है। पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया और अब गेंदबाज कहर ढा रहे हैं।

भारत ने यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के शतकों की मदद से 518/5 का स्कोर बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी।जवाब में वेस्टइंडीज की टीम की स्थिति काफी खराब लग रही है और उसने 200 रनों के अंदर ही अपने 8 विकेट गंवा दिए हैं। ऐसे में उस पर फॉलोऑन खतरा मंडरा रहा है।

इस मैच में जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगी। इसके बाद, इनके बीच वनडे सीरीज भी होगी। ये सीरीज कब और कहां होगी, इसकी जानकारी हम आपको आगे देने जा रहे हैं।

ODI सीरीज में भी Team India की वेस्टइंडीज से होगी टक्कर

वेस्टइंडीज का मौजूदा भारत दौरा सिर्फ 2 टेस्ट के लिए ही है। इस बार इनके बीच वनडे या फिर टी20 मैच नहीं होने हैं। हालांकि, इनके बीच सितंबर-अक्टूबर में 3 वनडे और 5 टी20 होने हैं लेकिन ये इस साल नहीं, बल्कि अगले साल यानी 2026 में होंगे। दरअसल, अगले साल टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज का दौरा करना है।

इसी के अंतर्गत 8 व्हाइट बॉल के मैच खेले जाएंगे, जिसमें वनडे भी शामिल हैं। हालांकि, अभी तक इन मुकाबलों के लिए पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है, क्योंकि अभी काफी समय बाकी है।

West Indies ओडीआई सीरीज में अभिषेक शर्मा को मिल सकता है मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में धाकड़ ओपनर अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है, जो टी20 इंटरनेशनल में धमाल मचा रहे हैं। अभिषेक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिलने की उम्मीद थी लेकिन यहां उनकी जगह नहीं बन पाई।

हालांकि, अगले साल वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 के साथ-साथ उन्हें वनडे के लिए भी चुना जा सकता है। अभिषेक का अभी वनडे डेब्यू नहीं हुआ है लेकिन 2027 वर्ल्ड कप की योजनाओं में एक्स फैक्टर के रूप में उनको शामिल किया जा सकता है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में आ सकते हैं नजर

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के भी नजर आने की उम्मीद है, क्योंकि 2027 वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा वनडे टीम इंडिया (Team India) को नहीं खेलने हैं।

इसी वजह से इन दोनों के लिए हर एक सीरीज काफी अहम है। ऐसे में लय में बने रहने और गेम टाइम के लिए रोहित-विराट भी वनडे सीरीज में नजर आ सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

नोट: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड लेखक ने अपनी पसंद से चुना है और यह केवल संभावित टीम है। 

FAQs

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज कब खेली जाएगी?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज सितंबर-अक्टूबर, 2026 में खेली जाएगी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज कहां खेली जाएगी?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज कैरेबियाई सरजमीं पर खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें: गंभीर का लाडला होने की वजह से इस खिलाड़ी को मिल रहा टीम इंडिया में मौका, नहीं तो ना बनाता रन और ना निकालता विकेट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!