Team India: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अंतिम वनडे सीरीज साल 2023 में खेली थी, जिसमें उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। यह सीरीज वेस्टइंडीज में खेली गई थी। लेकिन भारत-वेस्टइंडीज के बीच अगली वनडे सीरीज भारत में खेली जाएगी और उसमें भारत को हार का सामना करना पड़ सकता है।
चूंकि इस समय वेस्टइंडीज टीम एक अलग ही फॉर्म में दिखाई दे रही है। साथ ही मौजूदा वनडे टीम के कई खिलाड़ी उस सीरीज का हिस्सा नहीं हो सकेंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज खेलेगी Team India
बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ अपनी अगली वनडे सीरीज साल 2026 में खेलनी है। साल 2026 सितम्बर-अक्टूबर में भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) संभाल सकते हैं। चूंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के साथ ही वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।
शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं। वहीं इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक बार फिर खेलते दिखाई दे सकते हैं। मालूम हो कि सूर्या 2023 वर्ल्ड कप के बाद से ही वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। चूंकि इस सीरीज में अभी ठीक-ठाक समय बाकि है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, नितीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
नोट – भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन हमारे अनुसार इन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।