Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच अब पाकिस्तान से मैच खेलेगी टीम इंडिया, तारीख का हुआ ऐलान

Team India will now play a match with Pakistan between England test series, date announced (wcl)

Team India: एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर टेंशन बनने लगी है। क्यूंकि जिस तरह चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को पाकिस्तान होस्ट कर रहा था और भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। ठीक उसी तरह एशिया कप 2025 भारत होस्ट कर रहा है और इस बार पाकिस्तान भारत आने से इंकार कर सकता है। लेकिन इसी बीच चौकने वाली बता ये है कि एशिया कप से पहले ही भारत बनाम पाकिस्तान मैच होने वाला है।    

पहलगाम आतंकी हमले के बाद ind vs pak का पहला मैच 

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच अब पाकिस्तान से मैच खेलेगी टीम इंडिया, तारीख का हुआ ऐलान 1

आपको बता दे ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत बनाम पाकिस्तान मैच होने वाला है। ये दिलचस्प मुकाबला इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के तहत खेला जाने वाला है। इस कारण ही भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी, लेकिन इस बार मंच होगा वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का। 

युवराज, हरभजन, रैना और पठान उतरेंगे मैदान में 

बता दे यह हाई वोल्टेज मुकाबला 20 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा, जिसमें दोनों देशों के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारत की ओर से युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे नाम मैदान में उतरेंगे, वहीं पाकिस्तान की टीम में शाहिद अफरीदी जैसे दिग्गज खेलने उतरेंगे।

इसके साथ ही शाहिद अफरीदी हाल के दिनों में भारत को लेकर कई विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर भारत विरोधी टिप्पणियां भी की हैं, जिसके चलते उन्हें जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अफरीदी ने जो बयान दिया था कि उस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। बयान की बात करे तो 28 अप्रैल को कनेरिया ने अफरीदी की आलोचना करते हुए कहा कि अफरीदी के बयान बिल्कुल बेहूदा और गैर-जिम्मेदाराना हैं।

अफरीदी ने इस हमले के बाद दावा किया था कि भारत ने खुद पर हमला करवा कर पाकिस्तान पर दोष मढ़ा है। इस बयान को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी। 

छह टीमें खेलेंगी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 

आपको बता दे कुल छह टीमें वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में हिस्सा लेंगी। जिसमें भारत चैंपियन, पाकिस्तान चैंपियन, इंग्लैंड चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया चैंपियन, दक्षिण अफ्रीका चैंपियन और वेस्टइंडीज चैंपियन का नाम शुमार है।

इसके अलावा ये सभी टीमें राउंड-रॉबिन स्टेज में एक बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी क्योंकि उन्हें एक ही ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप स्टेज के बाद टॉप फॉर टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और फिर दो फाइनलिस्ट 13 जुलाई को एक-दूसरे से भिड़ेंगी। साथ ही बता दे टूर्नामेंट में कुल 18 मैच खेले जाएंगे और हाई वोल्टेज भारत बनाम पाकिस्तान मैच 20 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जायगा।  

WCL में Team India का स्क्वाड

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत चैंपियन की टीम में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, गुरकीरत मान, राहुल शर्मा, नमन ओझा, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह और पवन नेगी का नाम शुमार है। 

Also Read: 6,6,6,6,6..,’ शर्मा जी के बेटे ने कमाल कर दिया, 28 छक्कों में गेंदबाजों को रुलाते हुए ठोका दोहरा शतक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!