Team India Squad For West Indies Odi Series: इस समय भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज में हमें टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में एक से एक धुरंधर खिलाड़ी दिखाई देने वाले हैं। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज खेलेगी Team India

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) वेस्टइंडीज के साथ ही तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। हालांकि यह सीरीज अभी नहीं बल्कि अगले साल सितंबर-अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। यह सीरीज भारत में ही होगी।
दोनों टीमों के बीच साल 2023 के बाद पहली बार कोई व्हाइट बॉल सीरीज होगी। इस वजह से इसको लेकर हर कोई काफी ज्यादा एक्साइटेड है और उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा।
गिल और अय्यर कर सकते हैं लीड
बीसीसीआई ने हाल ही में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को भारतीय वनडे टीम का नया कर्ताधर्ता बनाया है। शुभमन गिल कप्तान जबकि श्रेयस उपकप्तान बनाए गए हैं और दोनों 2027 वर्ल्ड कप तक टीम को लीड करते दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में हमें वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया (Team India) की अगुआई करते यही दोनों युवा दिख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं माहिका शर्मा? हार्दिक पांड्या से जुड़ने के बाद सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस की 10 दिलचस्प बातें
सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों से मिक्स टीम का होगा चयन
वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड हमें शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के अलावा पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वरूण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल दिखाई दे। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर स्क्वाड का ऐलान नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर उम्मीद है कि ऐसी टीम का चयन होगा।
कुछ ऐसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े
भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies Head To Head) क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 142 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 72 और वेस्टइंडीज ने 64 में जीत दर्ज की है। इस बीच चार मुकाबले बेनतीजा और दो टाई रहे हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वरूण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।
नोट: बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावना है।