Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अब न्यूजीलैंड से WTC के 2 मैच खेलेगी टीम इंडिया, 15 सदस्यीय टीम भी आई सामने, गिल(कप्तान), पंत, केएल, बुमराह

Team India को WTC में NZ से 2 टेस्ट खेलने हैं

Team India Squad For New Zealand Test Series: WTC के शुरू होने के कारण अब हर एक टेस्ट सीरीज की अहमियत काफी बढ़ गई है, क्योंकि फाइनल तक पहुंचने के लिए लगभग सभी सेरेस के अंक अहम होते हैं और इन्हीं के आधार आखिरी में पीसीटी निकाला जाता है।

जिन दो टीमों का पीसीटी अधिक होता है, उनके बीच ही फाइनल होता है। टीम इंडिया (Team India) ने भी दो बार WTC का फाइनल खेला है लेकिन पिछले चक्र में ऐसा करने से चूक गई थी और इसमें न्यूजीलैंड की अहम भूमिका थी।

Team India को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में होना पड़ा था शर्मसार

Team India

दरअसल, पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत का दौरा किया था और टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज को मिलाकर डब्ल्यूटीसी में भारत के 8 मैच शेष थे और उसे कम से 3 में जीत दर्ज करनी थी, ताकि फाइनल के लिए दावेदारी पक्की हो सके लेकिन यहां से बाजी ही पलट गई। माना जा रहा था कि घर पर टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन कायम रहेगा लेकिन न्यूजीलैंड ने उसे चौंकाने का काम किया।

न्यूजीलैंड ने भारत को क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से हराया और 69 साल में पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा किया। इसके बाद, भारतीय टीम की हालत खराब हो गई और वो ऑस्ट्रेलिया में 5 में से सिर्फ 1 ही टेस्ट जीत पाई, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा। इसी वजह से उसका लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का सपना टूट गया था।

अब भारतीय फैंस को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का इंतजार है, ताकि शुभमन गिल की कप्तानी में बदला लिया जा सके। हालांकि, इसके लिए अभी लगभग 1 साल का इतंजार करना होगा, क्योंकि इन दोनों के बीच अगली टेस्ट सीरीज 2026 में ही खेली जानी है।

अगले साल न्यूजीलैंड के दौरे पर 2 टेस्ट खेलेगी Team India

पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत का टेस्ट सीरीज के लिए दौरा किया था लेकिन अगले साल टीम इंडिया (Team India) की बारी है। भारतीय टीम को अक्टूबर-नवंबर 2026 में न्यूजीलैंड जाना है और वहां 2 टेस्ट भी खेलने हैं। इसके अलावा व्हाइट बॉल के मुकाबले भी होने लेकिन सभी की नजर टेस्ट सीरीज पर होगी।

टीम इंडिया के फैंस चाहेंगे कि न्यूजीलैंड को उसके ही घर पर बुरी तरह बदला लिया जाए। ये सीरीज काफी अहम होगी, क्योंकि दोनों ही टेस्ट WTC के अंतर्गत खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड में भारत के 2 टेस्ट का कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन अभी से फैंस की नजर इन मुकाबलों पर बनी हुई है।

न्यूजीलैंड में टेस्ट के लिए Team India को चुनना होगा मजबूत स्क्वाड

टीम इंडिया अपने घर पर काफी मजबूत नजर आती है लेकिन विदेश में उसका प्रदर्शन थोड़ा फीका हो जाता है। वहीं न्यूजीलैंड ने तो पिछली बार भारत में ही आकर टीम इंडिया का काम तमाम कर दिया था। ऐसे में अगले साल होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया को न्यूजीलैंड अपने बेस्ट 15 खिलाड़ी ले जाने होंगे, जो वहां की परिस्थितियों के हिसाब से धमाल मचा सकें। अभी तक जो ट्रेंड चल रहा है, उसके हिसाब से भारत का स्क्वाड काफी हद तक वैसा ही हो सकता है, जैसा हम नीचे बताने जा रहे हैं।

WTC में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईस्वरन, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

नोट: न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए लेखक ने अपनी पसंद का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड चुना है। BCCI के द्वारा जब घोषणा होगी तब स्क्वाड कुछ ऐसा ही या फिर थोड़ा अलग हो सकता है। 

FAQs

IND vs NZ अगली टेस्ट सीरीज का आयोजन कहां होना है?
IND vs NZ अगली टेस्ट सीरीज का आयोजन न्यूजीलैंड में होना है।
Team India ने न्यूजीलैंड में कीवी टीम के खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज कब जीती थी?
Team India ने न्यूजीलैंड में कीवी टीम के खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज 2009 में 1-0 से जीती थी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली टेस्ट मैच के लिए Team India का हुआ ऐलान, अक्षर, कृष्णा, पडीक्कल, जगदीशन….

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!