टीम इंडिया (Team India) इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारी कर रही है और इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। 4 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई देंगे और इसके साथ ही वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम का कोच नियुक्त कर दिया गया है।
इस सीरीज से पहले एक बड़ी खबर आई है और इस खबर के अनुसार, भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 मैच खेलने हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आया रहे हैं।
8 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी Team India
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और इसके लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर के दिन डरबन के मैदान में खेला जाएगा और वहीं दूसरा मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क, गक्वेबरहा के मैदान में 10 नवंबर के दिन खेलना है। जबकि इस सीरीज का तीसरा मुकाबला सुपरस्पोर्ट्स पार्क सेंचुरियन में 13 नवंबर के दिन खेला जाएगा और आखिरी मुकाबला 15 नवंबर के दिन जोहांसबर्ग के वाँडर्स मैदान में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अन्य 10 मैच भी खेलेगी Team India
टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच साल 2025 के आखिरी में तीनों ही प्रारूपों की शृंखलाएं खेलनी हैं। हालांकि अभी तक इसके लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही देशों के दरमियान भारतीय सरजमीं पर 2 टेस्ट, 3 ओडीआई और 5 टी20 मैचों की शृंखला खेली जानी है। हालांकि अभी तक दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे के लिए शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है और उम्मीद है कि, जल्द ही ऐलान किया जाएगा। इन दोनों ही टीमों के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के अंतर्गत आएगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज के लिए Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान ,यश दयाल।
इसे भी पढ़ें – अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के नए हेड कोच का हुआ ऐलान, गंभीर नहीं बल्कि कोहली का आईडल बना HEAD COACH