Team India Squad Prediction: एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज शानदार तरीके से किया और पहले ही मैच में यूएई को 9 विकेट से पटखनी दे दी। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू हुआ और 28 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद, भारतीय टीम को अपने घर पर वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है और दोनों के बीच 2 टेस्ट खेले जाएंगे। फिर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 8 व्हाइट बॉल मैच खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद टीम इंडिया (Team India) के सामने दक्षिण अफ्रीका की मुश्किल चुनौती होगी, जो मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के लिए आएगा। इस दौरान सबसे पहले 2 टेस्ट खेले जाएंगे, फिर 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले होंगे। ऐसे में अगले कुछ महीने टीम इंडिया लगातार एक्शन में नजर आने वाली है और उसका शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है।
अगले दो महीने में 4 टेस्ट खेले जाने हैं, ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर भी सभी की नजर रहने वाली है। भारत ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी, जहां 2-2 की बराबरी का नतीजा रहा था। अब शुभमन गिल कप्तान के रूप में पहली बार घर पर टेस्ट सीरीज खेलेंगे, ऐसे में वह वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाने के लिए एक मजबूत स्क्वाड का चयन करना चाहेंगे।
करुण नायर, अर्शदीप सिंह और अंशुल कंबोज को Team India के टेस्ट स्क्वाड से किया जा सकता है ड्रॉप
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए करुण नायर की भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी हुई थी। करुण नायर लगभग 8 साल तक टीम से बाहर थे लेकिन उन्हें घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला। हालांकि, वापसी पर करुण कुछ खास नहीं कर पाए और 8 पारियों में 25.62 की औसत से 205 रन ही बनाए। ऐसे में उन्हें घरेलू सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह किसी और को मौका मिल सकता है।
अर्शदीप सिंह भी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का हिस्सा थे। हालांकि, उन्हें एक भी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला। गेंदबाजों की मददगार परिस्थितियां होने के बावजूद अर्शदीप की बारी इंग्लैंड में नहीं आई, ऐसे में उन्हें घरेलू टेस्ट सीरीज में शायद ही मौका मिले, क्योंकि यहां पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है।
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले अंशुल कंबोज भी इंग्लैंड दौरे के बीच में शामिल किए गए थे और चौथे टेस्ट में अपना डेब्यू भी किया था। अंशुल का डेब्यू कुछ खास नहीं रहा था और उन्होंने लगभग 5 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए सिर्फ 1 विकेट चटकाया था। ऐसे में उन्हें भी मुश्किल ही है कि वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में चुना जाए।
ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की Team India में होगी वापसी!
इंग्लैंड दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चौथे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे और उनके दाएं पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था। इसी वजह से पंत आखिरी टेस्ट से भी बाहर हो गए थे। हालांकि, अब वह अपनी रिकवरी शुरू करने के करीब हैं और जानकारी मिल रही है कि पंत वापसी के लिए वेस्टइंडीज सीरीज को टारगेट कर रहे हैं। ऐसे में उनके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी खेलने की उम्मीद है।
दूसरी तरफ पिछले एक साल से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती है। अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट के लिए टीम इंडिया कप्तान भी बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि अगर इन मैचों में अय्यर अच्छा करते हैं तो उनको टेस्ट में दोबारा मौका मिल सकता है। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैचों के लिए चुना जा सकता है। घरेलू परिस्थितियों में अक्षर का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है और वह बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईस्वरन, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
नोट: यह भारत (Team India) का संभावित स्क्वाड है और इसका चयन लेखक ने अपनी पसंद से किया है। BCCI द्वारा घोषित स्क्वाड इससे अलग या फिर मिलता-जुलता हो सकता है।
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 2-6 अक्टूबर | अहमदाबाद |
दूसरा टेस्ट | 10-14 अक्टूबर | दिल्ली |
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 14-18 नवंबर | कोलकाता |
दूसरा टेस्ट | 22-26 नवंबर | गुवाहाटी |