Team India: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका के साथ चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है जिसका पहला मुकाबला भारत के पक्ष में रहा। इस सीरीज के बाद टीम को कई और सीरीज खेलनी है।
22 नवंबर से भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलना है। जिसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है। इसके बाद भारत को आगामी साल 2025 के नवंबर दिसंबर में अफ्रीका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दौरा करना है। प्रीति जिंटा का दुश्मन कहा जाने वाला यह खिलाड़ी डेब्यू कर सकता है।
अर्शदीप सिंह हो सकता डेब्यू
अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के लिए प्रीति जिंटा के दुश्मन कहे जाने वाले गेंदबाज अर्शदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं। बता दें कि आईपीएल की रिटेंशन लिस्ट में प्रीति जिंटा की फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले अर्शदीप सिंह का नाम नहीं है जिसके बाद अर्शदीप ने उन्हें सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है। अर्शदीप लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं अगर वह ऐसे ही फॉर्म में रहे तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू का मौका मिल सकता है।
रोहित कोहली का फेयरवेल मैच
यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मुकाबला टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है। उनकी बढ़ती उम्र और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा रहा है। इस मुकाबले के बाद WTC का अगला फाइनल मुकाबला साल 2027 में खेला जाएगा। बता दें कि दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 से संन्यास ले लिया है।
यह होगी संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीप), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यावद, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप।