Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी और उस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को 1-0 से जीत मिली थी। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है, जिसको लेकर आई खबर के अनुसार इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी रविंद्र जड़ेजा निभाते दिखाई दे सकते हैं।
वहीं रणजी ट्रॉफी में तहलका मचा रहे कई खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में आइए वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से जुड़ी सभी बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वेस्टइंडीज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी Team India
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 में वेस्टइंडीज में जाकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। लेकिन साल 2025 में वेस्टइंडीज टीम भारतीय दौरे पर आने वाली है और यहां पर वह टीम इंडिया के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज अक्टूबर में खेली जाएगी। इसको लेकर आई खबर के अनुसार इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी रविंद्र जड़ेजा निभा सकते हैं।
रविंद्र जडेजा कर सकते हैं कप्तानी
दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी में इस समय भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच हार चुकी है और उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वालीफाई कर पाना भी काफी मुश्किल लग रहा है, जिस वजह से खबर आ रही है कि रविंद्र जड़ेजा अगले कप्तान बनाए जा सकते हैं। वही रणजी ट्रॉफी के पांच खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की बात चल रही है।
खबरों की मानें तो वेस्टइंडीज के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज में रणजी ट्रॉफी 2024-25 में तहलका मचा रहे अग्नि चोपड़ा, शुभम खजुरिया, केसी करिअप्पा, हर्ष दुबे और साईं सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। लेकिन अब तक की जानकारी के अनुसार ऐसा होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, अग्नि चोपड़ा, शुभम खजुरिया, रविंद्र जड़ेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, केसी करिअप्पा, हर्ष दुबे, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप।