Team India: टीम इंडिया और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच में हाल ही में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका को 3-0 से मात दी थी लेकिन वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है.
इसी बीच दोनों ही देशो की क्रिकेट बोर्ड ने आपस में एक और बार 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया है. जिसके बाद अब रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी इन दोनों सीरीज के लिए आईपीएल (IPL) क्रिकेट में हिट लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर फ्लॉप रहने वाले 5 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
साल 2026 में भारत में होगी श्रीलंका के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज
साल 2026 में भारतीय सरजमीं पर इंडिया और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच में 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले की सीरीज का आयोजन होगा. जिसको लेकर यह रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी दोनों ही सीरीज के लिए एक ही टीम स्क्वॉड के साथ मैदान पर उतरेगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने के कुछ दिनों के बाद ही वर्ल्ड कप 2027 में भाग लेना है. जिस कारण से सेलेक्शन कमेटी खिलाड़ियों को रोटेट करने से बचेगी.
IPL में हिट लेकिन इंटरनेशनल पर फ्लॉप रहने वाले 5 खिलाड़ियों की होगी छुट्टी
सेलेक्शन कमेटी श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वॉड में आईपीएल में चमकने वाले 5 खिलाड़ियों की छुट्टी कर सकती है. रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज में शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, केएल राहुल (KL Rahul) और दीपक चाहर को मौका नहीं देगी.
श्रीलंका वनडे और टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रियान पराग, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज