Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पूरे 8 senior players को आराम, Ruturaj कप्तान, सितंबर में Afghanistan से 3 T20I खेलेगा India, इन 16 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत

Team India

Team India : एक ओर जहां टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए कमर कसे हुए है। वहीं चयनकर्ता अगले साल सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए Team India के युवा कलेवर को तैयार करने में लगा है।

चयनकर्ता अफगानिस्तान के साथ होने वाले सीरीज के लिए आठ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं, जिससे युवाओं को चमकने का सुनहरा मौका मिलेगा। यहीं नहीं घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को Team India की कप्तानी मिल सकती है। ऐसे में युवा टीम इंडिया (Team India) बनाने की दिशा में यचनकर्ताओं की खोज इन 16 खिलाड़ियों को किस्मत चमका सकती है।

Ruturaj को मिल सकती है Team India की कमान

नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अनुपस्थिति में चयनकर्ता अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज (Afghanistan T20I Series) के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। इसके लिए उनका हालिया प्रदर्शन चयनकर्ताओं को लुभा सकता है।

इसके अलावा, इस स्टाइलिश सलामी बल्लेबाज को पहले से नेतृत्व का अनुभव भी है। उन्होंने चीन (China) के हांग्जो में हुए एशियाई खेल 2023 (Asian Games 2023) में अपने नेतृत्व में टीम को स्वर्ण पदक दिलाया था। साथ ही IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए और भारत ए के लिए कप्तानी की है। अपने शांत स्वभाव और रणनीतिक सूझबूझ के साथ, गायकवाड़ अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकेत हैं।

ये भी पढ़ें- 3 कारण क्यों BCCI ने लंदन में ही करवा दिया Virat Kohli का फिटनेस टेस्ट, जानें क्यों मिलता उन्हें हार बार VIP ट्रीटमेंट

उभरते खिलाड़ियों के लिए अवसर

इस सीरीज में कई उभरते सितारों को मौका मिलने की उम्मीद है। इसमें आईपीएल में अपनी ऑलराउंड क्षमता से प्रभावित करने वाले नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और शीर्ष मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) का चयन तो निश्चित तौर पर हो सकता है। उन्होंने पिछले साल अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और लगातार अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।

एक और खिलाड़ी जिस पर सबकी नज़र है, वह है वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy), जो रहस्यमयी स्पिनर हैं और जिन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड (England) के खिलाफ टी20 सीरीज में 14 विकेट लेकर शानदार वापसी की थी। उनकी विविधता उन्हें इस टीम में भारत का सीनियर स्पिन विकल्प बना सकती है।

चयनकर्ता रिंकू सिंह (Rinku Singh) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जैसे पावर-हिटर, शिवम दुबे (Shivam Dube) और रियान पराग (Riyan Parag) जैसे ऑलराउंडर और विकेटकीपिंग में संजू सैमसन (Sanju Samson) और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को भी शामिल कर सकते हैं।

गेंदबाजी में, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Akshar Patel) को वरुण के साथ स्पिन तिकड़ी के रूप में और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), हर्षित राणा (Harshit Rana) के संग मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को स्विंग गेंदबाजों के तौर पर Team India में शामिल करने की संभावना है।

Afganistan T20I Series के खिलाफ संभावित Team India

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।

यह अफगानिस्तान सीरीज भारत की बेंच स्ट्रेंथ की परीक्षा होगी, जिससे युवा खिलाड़ियों को 2026 के टी20 विश्व कप से पहले अपनी दावेदारी पेश करने का सुनहरा मौका मिलेगा।

डिस्क्लेमर: फिलहाल टीम की घोषणा नहीं हुई है। ये लेखक की निजी राय है।

FAQs-

भारत और अफगानिस्तान के बीच आखिरी बार टी20 सीरीज कब खेली गई थी ?

साल 2024 में दोनों टीमों ने 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। तब अफगानिस्तानी टीम भारत दौरे पर आई थी।

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज 2024 को किसने जीता था ?

इस सीरीज में भारत ने 3–0 से क्लीन स्वीप किया था।

टीम इंडिया का टी20 फॉर्मेट में कप्तान कौन है ?

वर्तमान में टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट में कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। उन्हीं की कप्तानी में टीम एशिया कप 2025 में उतर रही है।

ये भी पढ़ें- AFG vs UAE, Match Prediction in Hindi: पहली पारी में 220 रन बना दे ये टीम, तो जीत पक्की, सीधे मिलेगा फ़ाइनल का टिकट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!