Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के एडिशन के शुरू होने में अभी लगभग 5 महीने का समय बाकि है. भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट समर्थकों को यह लग रहा है कि दोनों देश आपस में अब चैंपियंस ट्रॉफी में ही खेलते हुए नजर आएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऐसा नहीं है क्योंकि टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) की टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में एक- दूसरे का आमना- सामना करने से पहले आपस में 4 मुकाबले खेलने वाली है. जिसका ऐलान औपचारिक तौर पर ICC ने भी कर दिया है और दोनों देशो के क्रिकेट बोर्ड ने इन मुकाबले में आपस में खेलने के लिए भी हामी भी भर दी है.
इमर्जिंग एशिया कप में इन दिनों होंगे IND VS PAK के मुकाबले
सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में तिलक वर्मा (Tilak Varma) की अगुवाई में इमर्जिंग एशिया कप 2024 (Emerging Asia Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन किया है. इमर्जिंग एशिया कप की शुरुआत 18 अक्टूबर से होने वाली है लेकिन इमर्जिंग एशिया कप के मौजूदा एडिशन में टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला पाकिस्तान से 19 अक्टूबर को होगा. व
हीं अगर दोनों ही देश इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहती है तो दोनों टीमें आपस में 27 अक्टूबर को एक बार फिर एक- दूसरे का आमना- सामना कर सकती है.
हांगकांग क्रिकेट सिक्स टूर्नामेंट में भी होना है इंडिया – पाकिस्तान का मुकाबला
इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच में इमर्जिंग एशिया कप 2024 के बाद 1 नवंबर से शुरू होने वाले हांगकांग क्रिकेट सिक्स टूर्नामेंट में भी आपस में खेलने का मौका मिलेगा. हांगकांग क्रिकेट सिक्स टूर्नामेंट में 1 नवंबर को इंडिया और पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज में अपना पहला मुकाबला खेलेगी.
वहीं दूसरी तरफ अगर दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में चली जाती है तो दोनों देशों के समर्थकों को एक और इंडिया बनाम पाकिस्तान (IND VS PAK) का मुकाबला देखने को मिल सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के वेन्यू में हो सकता है परिवर्तन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के एडिशन के लिए आईसीसी (ICC) ने पाकिस्तान को चुना है लेकिन अब तक वहां की तैयारियों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का वेन्यू बदलकर साउथ अफ्रीका, श्रीलंका या यूएई तय कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काफी बड़ा झटका होने वाला है.