Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वेस्टइंडीज के खूंखार खिलाड़ियों के साथ 5 टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, ये 15 भारतीय खिलाड़ी लेंगे लोहा, उमरान मलिक-ईशान किशन की वापसी

Team India will play 5 T20 matches with the fierce players of West Indies, these 15 Indian players will take on them, Umran Malik-Ishan Kishan will return

Team India: भारत और वेस्टइंडीज की टीमें जब भी एक दूसरे के आमने-सामने आती हैं एक कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी20 मैच हमेशा से पैसा वसूल रहते हैं और एक बार फिर फैंस का पैसा वसूल होने जा रहा है।

चूंकि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज होने जा रही है और इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें ईशान किशन और उमरान मलिक भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की ओर से कौन-कौन खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

वेस्टइंडीज से होगी Team India की टक्कर

west indies cricket team

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी टी20 सीरीज साल 2023 में खेली गई थी, जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने 3-2 से हार का स्वाद चखा था। यह सीरीज वेस्टइंडीज में खेली गई थी। लेकिन भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने जा रही अगली टी20 सीरीज भारत में खेली जाएगी।

मालूम हो कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 2026 में भारत दौरे पर आने वाली है, जहां वह टीम इंडिया (Team India) के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई दे सकती है। यह सीरीज सितम्बर-अक्टूबर के बीच खेली जाएगी और इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव ही निभाते दिखाई दे सकते हैं।

सूर्या कर सकते हैं कप्तानी

दरअसल, सूर्यकुमार यादव को हाल ही में भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। ऐसे में काफी आसार हैं कि वह साल 2026 में होने जा रही भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में भी कप्तानी करते दिखाई दें। यही नहीं बल्कि उस सीरीज में ईशान किशन और उमरान मलिक भी खेलते दिख सकते हैं।

चूंकि कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो रही है। ऐसे में इन दोनों को भी मौका मिल सकता है। मालूम हो की ईशान किशन आखिरी बार साल 2023 के अंत में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते दिखाई दिए थे। जबकि उमरान मलिक को अपना अंतिम मैच जुलाई 2023 में खेलने को मिला था।

इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक। 

यह भी पढ़ें: खेल जगत में पसरा मातम, दिग्गज खिलाड़ी की स्टेडियम में हुई मौत, रोहित-कोहली समेत गम में डूबी पूरी टीम इंडिया

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!