Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, टीम अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज खेल रहा है जिसके तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने दो मुकाबलों में तो वहीं अफ्रीका ने एक मुकाबले में जीत दर्ज की है।

टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ तीन नहीं बल्कि 6 मुकाबले खेलने हैं। भारत इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने ही घर में जनवरी-फरवरी 2025 में खेलेगा तो वहीं तीन मैचों की एक सीरीज जुलाई 2026 में इंग्लैंड के सरजमीं पर खेली जाएगी।

रोहित होंगे कप्तान!

Team India

टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 और 2026 में इंग्लैंड के साथ दो वनडे सीरीज खेलनी है। एक सीरीज जनवरी 2025 में भारत की ही सरजमीं पर खेली जाएगी तो वहीं दूसरी सीरीज जुलाई 2026 में इंग्लैंड की घर में खेला जाना है। इन दोनों ही सीरीज के लिए टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे। हालांकि अभी रोहित को उससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) खेलना है जोकि 19 फरवरी से शुरु हो रहा है।

रोहित के साथ ही सीरीज में विराट कोहली भी नजर आ सकते हैं। चूंकि टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे सीरीज खेलनी है इसलिए सेलेक्टर्स उस टीम में उन खिलाड़ियों को ही जगह देंगे जोकि चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा हो सकते हैं।

लंबे समय बाद हो सकती है शमी की वापसी

इंग्लैंड के सीरीज में गेंदबाज मोहम्मद शमी की लगभग एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। शमी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने सर्जरी करवाई थी।

बता दें शमी पिछले साल एक दिवसीय वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी बार खेलते नजर आए थे। उसके बाद शमी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। हालांकि अब शमी लंबे के बाद रणजी ट्रॉफी के मैदान पर वापसी करते नजर आ रहे हैं।

ये हो सकती है संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ 2-2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा भारत, ये 15 खिलाड़ियों का चयन, रोहित-कोहली-बुमराह तीनों का नाम गायब