Team India: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में साल 2024 में अपना श्रीलंका दौरा समाप्त किया. साल 2024 में हुए श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया ने 3 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेले थे. श्रीलंका दौरे इस बार टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा है. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को इस बार वनडे सीरीज में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर इस बार टीम इंडिया (Team India) ने कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली है. जिस कारण से बीसीसीआई (BCCI) और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SCB) ने 2 टेस्ट मैचों के लिए सीरीज का आयोजन साल 2026 के अगस्त में कराने की बात तय की है.
अगस्त 2026 में श्रीलंका से होनी है 2 टेस्ट मैचों की सीरीज
टीम इंडिया और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच में आखिरी बार साल 2017 में श्रीलंका के मैदान पर टेस्ट सीरीज खेली गई थी. श्रीलंका दौरे पर इस बार टीम इंडिया (Team India) ने केवल वाइट बॉल फॉर्मेट खेला था. ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई (BCCI) ने साल 2026 के अगस्त में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज आयोजित करने के लिए कार्यक्रम तय किया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) लगभग 9 साल के बाद श्रीलंका के मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलेगी.
रोहित शर्मा ही करेंगे श्रीलंका दौरे पर टीम की कप्तानी
टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब साल 2027 के वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में निरंतर खेलने के साथ कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. कुछ इसी तरह विराट कोहली भी टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर साल 2027 के वर्ल्ड कप (World Cup 2027) तक खेलते हुए नजर आ सकते है.
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सरफ़राज़ खान, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद और अर्शदीप सिंह