Asia Cup : टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर धमाकेदार मुकाबले खेले। टीम ने इंग्लैंड के दौरे पर कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें दो में जीत मिली तो वहीं दो में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला टीम ने मैनचेस्टर का ड्रॉ कर लिया। ऐसे में ओवल में मिली जीत के बाद टीम इंडिया ने सीरीज को ड्रॉ कर दिया। वहीं अब भारतीय फैंस टीम इंडिया के अगले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।
लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि अब टीम इंडिया सीधा एशिया कप में खेलने वाली है, तो आप गलत हैं। एशिया कप से पहले टीम इंडिया एक टीम के साथ भिड़ने वाली है, जिसमें तीन एकदिवसीय मुकाबले और तीन T20 मुकाबले होने की संभावना है। लिहाजा आपको बताते हैं कि आखिर किस टीम से खेलेगी टीम इंडिया।
बांग्लादेश दौरा हुआ रद्द
दरअसल, भारतीय टीम को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा नहीं करने वाली है। दरअसल, राजनीतिक और सुरक्षा कारणों की वजह से टीम इंडिया का यह दौरा आगे के लिए बढ़ा दिया गया है। इसका मतलब कि अगस्त के महीने में टीम इंडिया का विंडो खाली है।
ऐसे में यह माना जा रहा है कि अगस्त के खाली विंडो में टीम इंडिया की भिड़ंत पड़ोसी मुल्क से हो सकती है। हालांकि बांग्लादेश से होने वाला मुकाबला अभी स्थगित कर दिया गया है।
हो सकता है श्रीलंका दौरा
दरअसल, बांग्लादेश का दौरा जैसे ही स्थगित किया गया, वैसे ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने एक प्रस्ताव रखा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने यह प्रस्ताव रखा कि वह भारतीय टीम के साथ तीन एकदिवसीय मुकाबले और तीन T20 मुकाबले खेलना चाहती है। यह मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए जाने हैं।
हालांकि अभी महज इसको लेकर बातें रखी गई हैं। इसको लेकर अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही बोर्ड अभी इस पर विचार कर रही हैं। अगर इस पर दोनों ही बोर्ड की ओर से सहमति बनती है तो यह मुकाबले अगस्त के महीने में हो सकते हैं।
रोहित होंगे कप्तान
बता दें अगर यह मुकाबले श्रीलंका में होते हैं तो इन मुकाबलों में टीम इंडिया के एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा शामिल हो सकते हैं। बता दें, T20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा सिर्फ एकदिवसीय मुकाबले ही खेल रहे हैं। आखिरी बार उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था।
वहीं फैंस उनका बेसब्री से भारतीय जर्सी में इंतजार कर रहे हैं। उनके साथ ही अगर T20 मुकाबले भी होना तय पाता है तो इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंप दी जाएगी। दरअसल, सूर्यकुमार यादव ही T20 टीम के कप्तान हैं।
ये भी पढ़ें : ‘6,6,6,6,6..’, दलीप ट्रॉफी में सरफ़राज़ खान के भाई की तूफानी बैटिंग, T20 के अंदाज में बैटिंग करते हुए बनाए 181 रन