Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के साथ टी20 सीरीज भी खेलेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहाँ खेलेंगे जाएंगे ये मुकाबले

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के साथ टी20 सीरीज भी खेलेगी Team India, जानें कब और कहाँ खेलेंगे जाएंगे ये मुकाबले

Team India tour of Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच काफी अच्छे सम्बन्ध हैं। ये सम्बन्ध हर क्षेत्र में हैं और इसमें क्रिकेट भी शामिल है। दोनों देशों की टीमों के बीच क्रिकेट का इतिहास काफी गहरा है और कई मुश्किल मौकों पर टीम इंडिया ने श्रीलंका के साथ मुकाबले खेलकर उसकी मदद की है। अब ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिलने वाला है।

अगस्त में टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत श्रीलंका का दौरा करना था, जिसमें 2 टेस्ट शामिल हैं। हालांकि, अब श्रीलंका क्रिकेट ने जानकारी दी है कि भारत दौरे पर कुछ T20I मुकाबले भी खेलेगा, जिसके पीछे वजह बेहद खास है।

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) खेलेगी अतिरिक्त टी20 मैच

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के साथ टी20 सीरीज भी खेलेगी Team India, जानें कब और कहाँ खेलेंगे जाएंगे ये मुकाबले

दरअसल, चक्रवात दितवाह से प्रभावित श्रीलंका आर्थिक मदद जुटाने को देख रहा है और टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ मुकाबलों से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता है। भारतीय टीम जहां भी खेलती है, वहां के बोर्ड को पैसों के मामले में काफी फायदा होता है। इसी वजह से श्रीलंका क्रिकेट चाहता था कि टीम इंडिया जब अगस्त में आए तो पूर्वनिर्धारित दो टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा कुछ टी20 मुकाबले भी खेले। इसके लिए बीसीसीआई मान गया है, इसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट के चेयरमैन शमी सिल्वा ने दी।

शमी सिल्वा ने बताया कि चक्रवात दितवाह के बाद राहत और पुनर्वास प्रयासों में सहयोग के प्रतीक के रूप में भारत ने अगस्त में श्रीलंका दौरे के दौरान अतिरिक्त टी20 मुकाबले खेलने पर सहमति जताई है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,

“अतिरिक्त टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे के दौरान खेले जाएंगे। चक्रवात दितवाह के बाद श्रीलंका के साथ एकजुटता दिखाने के लिए यह निर्णय लिया गया है, जिसने देश के कई हिस्सों में व्यापक तबाही मचाई है।”

दिसंबर में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 खेलने की दे दी थी सहमति

श्रीलंका क्रिकेट के चैयरमैन ने यह भी बताया कि चक्रवात राहत के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से टीम इंडिया (Team India) ने दिसंबर के अंत में श्रीलंका में 2 टी20 खेलने के लिए रजामंदी दे दी थी लेकिन सीमित समयसीमा के कारण उस समय ब्रॉडकास्टर उपलब्ध नहीं थे। इसी वजह से इन मुकाबलों को खेलने की योजना रद्द करनी पड़ी। इस बारे में जानकारी देते हुए शमी सिल्वा ने बताया,

“धन जुटाने के लिए दिसंबर के अंत में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए भारत की ओर से तत्परता थी, लेकिन इसे आयोजित करने के लिए समय नहीं था, खासकर तब जब कोई ब्रॉडकास्टर उपलब्ध नहीं था।”

नवंबर में चक्रवात दितवाह ने श्रीलंका में मचाई थी तबाही

चक्रवात दितवाह (Cyclone Ditwah) श्रीलंका में 28 नवंबर 2025 को भयंकर रूप से आया था। यह तूफान बंगाल की खाड़ी में विकसित होकर पूर्वी तट से लैंडफॉल किया और भारी बारिश के साथ व्यापक बाढ़ व भूस्खलन लेकर आया। इसने ने पूरे देश में तबाही मचाई – भारी बारिश, नदी के बहाव का उफान और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के कारण सैकड़ों लोग मृत हुए और हजारों घायल या लापता रहे।

विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार 600 से अधिक लोगों की मौत, सैकड़ों के लापता होने और लगभग 2 मिलियन से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने का अनुमान है। हजारों घर ढहे या क्षतिग्रस्त हुए, सैकड़ों सड़कों और पुलों को नुकसान हुआ और व्यापक विस्थापन हुआ। बुनियादी ढांचे, कृषि और अर्थव्यवस्था को अरबों डॉलर का भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा। दितवाह तूफान को श्रीलंका के हाल के इतिहास के सबसे विनाशकारी मौसमी आपदाओं में से एक माना गया, जिसने राहत कार्यों और पुनर्निर्माण के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को प्रेरित किया।

शमी सिल्वा ने बताया कि टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ टी20 मुकाबलों के अलावा 7 से 11 जनवरी के बीच पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 की कमाई भी आपदा राहत के प्रयास में खर्च की जाएगी।

FAQs

टीम इंडिया को अतिरिक्त टी20 कहां खेलने हैं?
श्रीलंका में
भारत को श्रीलंका दौरे पर कितने टेस्ट खेलने हैं?
2

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान, मारक्रम (कप्तान), ब्रेविस, रबाडा, मिलर, डी कॉक….

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!