Team India: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टेस्ट टीमों में से एक है और यह कभी के बार ही किसी छोटी टेस्ट टीम से मुकाबला खेलती है। हालांकि अब बहुत जल्द टीम इंडिया (Team India) अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट मैच खेलने जा रही है, जिसको लेकर आई खबर के अनुसार इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू हो सकता है। तो आइए इस सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
अफगानिस्तान से टेस्ट मैच खेलेगी Team India
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, जोकि उसने साल 2018 में खेला था। उस टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने एक पारी और 262 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। हालांकि अब एक बार फिर दोनों देशों के बीच एक और टेस्ट मैच होने जा रहा है। अफगानिस्तान और भारत के बीच अगला टेस्ट मैच जून 2026 में भारत में खेला जाएगा।
मालूम हो कि 2026 जून में अफगानिस्तान टीम को भारत दौरे पर आना है, जहां उसे टीम इंडिया (Team India) के साथ 1 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज भारत में खेली जाएगी। इसको लेकर आई खबर के अनुसार इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालते दिखाई देंगे।
शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी
दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी में मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं है, जिस वजह से बीसीसीआई जल्द ही उन्हें कप्तानी से हटा सकती है और उनकी जगह यह जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। यही नहीं बल्कि अर्जुन तेंदुलकर को भी डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। हालांकि यह होगा या नहीं देखने वाली बात होगी। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और अर्जुन तेंदुलकर।