Team India: टीम इंडिया (Team India) को इस साल आईपीएल (IPL) के तुरंत बाद इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज अगस्त के महीने में खेली जाए। इस सीरीज के लिए अभी से टीम इंडिया में तैयारी शुरू कर दी है।
इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने संभावित खिलाड़ियों का चयन कर किया है जो इस दौरे पर जा सकते है। तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।
रोहित शर्मा कर सकते हैं Team India की कप्तानी
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी दी जा सकती है। रोहित टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान है लेकिन बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उन्होंने आखिरी मैच में ऑप्ट आउट कर किया था जिसके बाद उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें आ रही थी लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद वो एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिख सकते है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बहुत अहम हैं ये सीरीज
टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी और इस बार वो ये मौका नहीं जाया देना चाहते है। टीम इंडिया न सिर्फ इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करना चाहेगी बल्कि खिताब भी जीतना चाहेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है। हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।