IPL 2025 खेला जा रहा है और जो भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाएगा उस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जल्द से जल्द मौका दिया जाएगा। पिछले कुछ सालों में टी20 क्रिकेट में जितने भी खिलाड़ी आए हैं वो खिलाड़ी आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं।
खबरें आई हैं कि, IPL 2025 के बीच टीम इंडिया ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने जा रही है और इसके लिए स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तानों को भी मौका दिया गया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।
IPL 2025 के बीच ट्राई सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

IPL 2025 के बीच यह खबर आई है कि, भारतीय टीम अब जल्द से जल्द ट्राई सीरीज खेलने वाली है और इसके लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, यह ट्राई सीरीज भारतीय महिला टीम खेलेगी और इस सीरीज में भारतीय टीम श्रीलंकाई महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के साथ मैच खेलते हुए दिखाई देगी। इस त्रिकोणीय सीरीज को श्रीलंकाई सरजमीं पर आयोजित कराया जाएगा और पहला मुकाबला 27 अप्रैल के दिन खेला जाएगा।
Indian Women Team All Set for Tri nation
A Tri-Nation series between South Africa, Sri Lanka and India is taking place from 27 April#Cricket pic.twitter.com/PX3lHa6uIA
— IndiaSportsHub (@IndiaSportsHub) April 8, 2025
हरमनप्रीत कौर बनीं कप्तान
27 अप्रैल के भारतीय महिला टीम, दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम और श्रीलंका की महिला टीम के दरमियान खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए चयनकर्ताओं के द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कमान बेहतरीन बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। हरमनप्रीत लंबे समय से टीम के साथ जुड़ी हुई हैं और बतौर कप्तान इनका कार्यकाल बेहद ही शानदार रहा है। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना को भी स्क्वाड में जगह दी गई है।
त्रिकोणीय शृंखला के लिए भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसब्निस, श्री चरणी और शुचि उपाध्याय।
इसे भी पढ़ें – ‘लोगों को कुछ पता भी है..’, आखिरकार हार्दिक पांड्या ने तिलक वर्मा पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों LSG के खिलाफ मैदान से भेजा बाहर