चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है और भारतीय टीम को अपना मुकाबला 4 मार्च के दिन दुबई के मैदान में खेलना है। सभी समर्थक भारतीय टीम के प्रदर्शन से बेहद ही खुश नजर आए हैं और समर्थक विचार कर रहे हैं कि भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला किस टीम के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देगी। दरअसल बात यह है कि, अभी तक ग्रुप ‘बी’ की स्थिति साफ नहीं है और तीन टीमें सेमीफाइनल के लिए लड़ाई करते हुए दिखाई दे रही हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि, टीम इंडिया (Team India) अपना सेमीफाइनल मुकाबला किस टीम के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देगी।
ग्रुप बी का कुछ इस प्रकार से है समीकरण
चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी की स्थिति बेहद ही नाजुक है और सभी टीमें अपने मुकाबलों को जीतने की कोशिश कर रही हैं। इंग्लैंड की टीम पहले ही एलिमनेट हो चुकी है और वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम 3 अंकों के साथ ग्रुप के पहले पायदान पर काबिज है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के भी 3 अंक हैं और टीम दूसरे पायदान पर हैं। वहीं अफगानिस्तान की टीम तीसरे पोजिशन पर 2 अंकों के साथ है और वहीं इंग्लैंड आखिरी पोजीशन पर बिना कोई मैच जीते है।
इस टीम के खिलाफ Team India खेल सकती है अपना सेमीफाइनल मुकाबला
28 फरवरी के दिन चैंपियंस ट्रॉफी में अगनिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाबला खेला जाना है और जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी उसका मुकाबला सेमीफाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ होगा। यह मैच बारिश प्रभावित हो सकता है और अगर ये मुकाबला नहीं होता है तो दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिल जाएंगे और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के 4 अंक हो जाएंगे और वहीं अफगानिस्तान की टीम के 3 अंक हो जाएंगे। ऐसी परिस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेल सकती है।
दोनों टीमों के बीच इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में हुए मुकाबलों की तो दोनों ही टीमों के दरमियान 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 2 मुकाबले में जीत मिली है जबकि एक मुकाबले में कंगारू टीम को जीत मिली थी। वहीं एक मुकाबला टाई घोषित किया गया था।
इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! जायसवाल नए कप्तान कुलदीप यादव को उप-कप्तानी