(Team India): चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए की दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जिसमें इंडिया (Team India) और न्यूज़ीलैंड शामिल है. हालाँकि ग्रुप बी में अभी सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों में लड़ाई जारी है. सेमीफाइनल में जाने के लिए साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान की टीमें संघर्ष कर रही है. टीम इंडिया ग्रुप बी में अपनी नजर बनाये हुए है क्योंकि उनका मुकाबला उन्हीं टीमों में से होना है.
अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने अपने खेल से लगभग सभी बड़ी टीमों को आईसीसी इवेंट में मात दी है और एक बार फिर वो सेमीफाइनल के लिए इस तरीके से क्वालीफाई कर सकते है. तो चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला किस टीम के साथ हो साथ हो सकता है.
साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल में जाना लगभग पक्का!
ग्रुप बी में अभी टॉप दो पायदान पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें काबिज है और नंबर 3 पर अफ़ग़ानिस्तान की टीम है. अभी इन टीमों का एक एक मुकाबला बाकी है जिसके बाद पता चलेगा कि किस टीम का मुकाबला भारत के साथ हो सकता है. साउथ अफ्रीका की टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ है और जिस तरह से दोनों टीमों की फॉर्म लगी हुई है उसको देखते हुए अफ्रीका की टीम आराम से ये मैच जीत सकती है और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है.
ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच हैं सेमीफाइनल की टक्कर
वहीँ नंबर दो के स्थान के लिए अभी लड़ाई चल रही है. जिसके लिए अफ़ग़ानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में टक्कर है. ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच लाहौर में मुकाबला खेला जायेगा. ऑस्ट्रेलिया के पास भले ही बहुत से आईसीसी टाइटल है लेकिन इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम कमजोर नजर है और अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने जिस तरह से अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ जीता था उसको देखकर लग रहा है कि वो न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को चुनौती दे सकते है बल्कि उनके खिलाफ मुकाबला भी जीत सकते है.
ऐसा भिड़ सकती है अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में Team India
आपको बता दें, कि अफगानिस्तान की टीम ने पिछले दो आईसीसी इवेंट में ऑस्ट्रेलिया को न सिर्फ परेशान किया है बल्कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला भी जीता था. अगर अफ़ग़ानिस्तान की टीम ये मैच जीत जाती है तो वो 4 अंको के साथ नंबर 2 पर क्वालीफाई कर सकते है। टीम इंडिया ग्रुप ए में नंबर 2 पर है और उनका मुकाबला जीत जाती है तो वो नंबर 1 पर पहुँच जाएगी और उनका मुकाबला ग्रुप बी में नंबर दो की टीम से होगा जो कि अफ़ग़ानिस्तान है.
Also Read: ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका या अफगानिस्तान, जानें इनमे से किस टीम के साथ 4 मार्च को भारत खेलेगी सेमीफाइनल