Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) ने अपने सफर की शुरुआत बांग्लादेश के साथ मुकाबले से की है। भारत-बांग्लादेश का मुकाबला 19 फरवरी को खेला गया था और उसमें भारत ने एक शानदार जीत दर्ज की है। अब टीम इंडिया अपना अगला मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेलते दिखाई देगी। यह मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को न्यूज़ीलैंड टीम से लोहा लेना है। इस चैंपियंस ट्रॉफी हर टीम एक दूसरे से सिर्फ एक बार भिड़ते दिखाई देने वाली हैं। लेकिन भारत और पाकिस्तान की टक्कर दो बार हो सकती है और उसका डेट भी फिक्स हो गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंडिया और पाकिस्तान का दूसरा मैच कब खेला जाएगा।
इस दिन पाकिस्तान से वापस भीड़ सकती है Team India
मालूम हो कि इस चैंपियंस ट्रॉफी सभी टीमें ग्रुप स्टेज में अपनी ग्रुप की टीमों से 1-1 बार मुकाबले खेलने वाली हैं। इस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) के ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड शामिल हैं। इनमें से जो भी दो टीमें अंक तालिका में टॉप पर रहेंगी उनकी टक्कर सेमीफाइनल में ग्रुप बी की टॉप 2 टीमों से होगी। इसके बाद वहां की विजेता टीम की टक्कर फाइनल में होगी।
ऐसे में अगर ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान टॉप करती हैं, तो दोनों सेमीफाइनल खेलते दिखाई दे सकती हैं और वहां पर जीत दर्ज कर दोनों फाइनल में फिर से एक दूसरे के आमने सामने हो सकती हैं।
9 मार्च को होगा फाइनल
मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को होने जा रहा है और अगर इसके फाइनल में टीम इंडिया पहुंचती है, तो यह दुबई में होगा। ऐसे में देखना होगा कि फाइनल में कौन बाजी मारेगा। ज्ञात हो कि लास्ट टाइम जब ये दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने थीं तो भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना डाले थे। इसके जवाब में टीम इंडिया साल सिर्फ 158 रन ही स्कोर पर सकी थी और उसे 180 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुमराह कप्तान, Team India के उपकप्तान बनने के दावेदार हैं ये 2 खिलाड़ी