Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले खेल रही है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली घरेलू टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को साल 2025-26 के सीजन में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो सेलेक्शन कमेटी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम स्क्वॉड में शामिल नहीं करेगी और उनकी जगह पर बोर्ड नए कप्तान के नाम का ऐलान कर सकती है.
रोहित शर्मा वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले कर देंगे संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले में शतकीय पारी भी खेलते है तो उसके बावजूद भी बोर्ड रोहित शर्मा को WTC फाइनल के बाद होने वाले इंग्लैंड दौरे के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा को संन्यास लेने के लिए कह सकती है. इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह जिम्मेदारी निभा सकते है.
टेस्ट टीम में इन खिलाड़ियो को मिल सकता है डेब्यू का मौका!
सेलेक्शन कमेटी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन, रियान पराग, तिलक वर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी टेस्ट टीम में इन खिलाड़ियों को मौका देकर ट्रांजीशन के प्रोसेस को तेज करना चाहेगी.
रोहित की जगह बुमराह संभाल सकते है कप्तानी की जिम्मेदारी
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर इंग्लैंड दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज के कप्तानी छोड़ने के साथ संन्यास लेने का फैसला करते है तो उनकी जगह पर सेलेक्शन कमेटी टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्रदान कर सकते है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बात करें तो उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी की है.
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, रियान पराग, तिलक वर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज