Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन फरवरी और मार्च के महीने में किया जाना है। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। पाकिस्तान ने इसे लेकर तैयारियां शुरु कर दी हैं। हालांकि भारत के सभी मैच दुबई में खेलेगा। भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के साथ 23 फरवरी को भिड़ेंगे। भारत-पाक के मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस हाईवोलटेज मैच के लिए आईए जानते हैं क्या हो सकती है टीम इंडिया-
रोहित शर्मा ही होंगे टीम के कप्तान
बता दें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुछ ही समय बचा है, इस टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान की बात की जाए तो वह रोहित शर्मा के हाथों ही होगी। रोहित शर्मा को इस टूर्नामेंट के लिए टीम का कप्तानी सौंपी जाएगी। बता दें टीम की अगुवाई में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि इसी बीच रोहित की फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे थे लेकिन बता दें रोहित सफेद गेंद के बहुत सफल कप्तान और बल्लेबाज हैं।
बल्लेबाजी में ये खिलाड़ियों बिखेरेंगे जलवा
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल को थमाई जाएगी। वहीं नंबर तीन पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। साथ ही नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर और नंबर 5 पांच पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। इनके अलावा टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर भी टीम को निचले पायदान पर बल्ले से संभालेंगे।
इन गेंदबाजों के हाथ होगी कमान
अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो वह स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हाथों में सौंपी जाएगी। बुमराह का साथ देनें के लिए कप्तान अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है। बुमराह की गेंदबाजी के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज खौफ खाते हैं। मैनेजमेंट को अपने गेंदबाजों पर भरोसा है कि वह किसी भी परिस्थिती से टीम को उभार सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
Disclaimer: पाकिस्तान के खिलाफ बनाई गई यह टीम लेखक की अपनी सोच है। अभी तक BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि अब बोर्ड टीम का ऐलान कर सकती है।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर की हार के बाद फूटा कोच गंभीर का गुस्सा, इन 2 खिलाड़ियों को कर रहे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर