Team India: टीम इंडिया (Team India) को इस साल आईपीएल के तुरंत बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है. इस दौरे में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के पहले टीम इंडिया एक और मैच खेलने जा रही है. तो चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया किसके साथ और कब ये मैच खेल सकती है.
इंडिया ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी Team India
दरअसल टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है इसलिए तैयारी करने के लिए इंडिया ए का दौरा इंग्लैंड के खिलाफ रखा गया है. टीम इंडिया का सामना इंडिया ए से होना है जो कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही दो प्रैक्टिस मैच खेल चुकी होगी. ये प्रैक्टिस मैच बंद दरवाजो के अंदर खेला जायेगा और न ही इसका लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा. ये प्रैक्टिस मैच चार दिवसीय होगा और इसकी शुरुआत 13 जून को होगी जबकि 16 जून को खत्म होगा.
तैयारी के लिहाज से अहम है ये मैच
टीम इंडिया अपनी तैयारियों को पुख्ता कर सकें इसलिए 13 तारीख से ये मुकाबला रखा गया है. इसके पहले भी टीम इंडिया अब ऐसे ही किसी दौरे की प्रैक्टिस करती है. वो अन्य देशों के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में न खेलकर आपस में ही प्रैक्टिस मैच खेलना ज्यादा पसंद करते है. बीसीसीआई आईपीएल के आखिरी हप्ते में इस मैच के लिए और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.
इंडिया ए भी करेगी इंग्लैंड का दौरा
इंडिया ए की टीम इस बार इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी जहाँ पर उन्हें दो प्रैक्टिस मैच खेलने है. ये प्रैक्टिस मैच 4 दिन के होने है. इंडिया ए और इंग्लैंड के बीच पहला प्रैक्टिस मैच 30 मई से 2 जून के बीच खेला जायेगा। पहला प्रैक्टिस मैच केंट में खेला जायेगा जबकि दूसरा प्रैक्टिस मैच 6 से 9 जून के बीच नॉर्थहेम्पटनशायर में खेला जायेगा. इन मैच के लिए पहले ही इंडिया ए की टीम गौतम गंभीर की कोचिंग में इंग्लैंड पहुँच जाएगी.