टीम इंडिया (Team India): न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट में 3 मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. जिसके बाद अब टीम इंडिया इसका बदला लेने की फ़िराक में है, और अब उनका सामना जल्द ही होगा। हालाँकि ये सीरीज टेस्ट नहीं होगी बल्कि वाइट बॉल में दोनों टीमें आमने सामने होंगी।
2026 में फिर होगी भिड़ंत
टीम इंडिया को साल 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में वनडे और टी 20 सीरीज खेलनी है, जिसमें 3 वनडे और 5 टी 20 मैच खेले जायेंगे. इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने अभी से ही टीम तैयार करना शुरू कर दी है. इस सीरीज के लिए टीम में कई आल राउंडर्स को मौका दिया जायेगा. और साथ ही कुछ नए तेज गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है.
टीम इंडिया घर में हुई बेइजत्ती का भी बदला लेना चाहेगा. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार घर में सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने न सिर्फ भारत को घर में सीरीज हरायी थी बल्कि उनका सूपड़ा भी साफ किया था. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था. जिसके बाद टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना बहुत मुश्किल हो गयी है.
इस सीरीज के लिए टीम में आल राउंडर खिलाडियों की भरमार हो सकती है. टीम में हार्दिक पंड्या, शिवम् दुबे, नीतीश रेड्डी और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाडियों को मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही टीम में कुछ उभरते हुए तेज गेंदबाजों को मौका देकर उन्हें भविष्य के लिए आजमाया जा सकता है. यहीं नहीं इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित वनडे टीम
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शिवम् दुबे, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश रेड्डी, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, आकाशदीप, मयंक यादव, दीपक चाहर, हर्षित राणा
न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित टी 20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ऋषभ पंत, शिवम् दुबे, नितीश रेड्डी, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, आकाशदीप, मयंक यादव, दीपक चाहर, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुन्दर