Team India: टीम इंडिया (Team India) को अगले साल अफ़ग़ानिस्तान का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच वाइट बॉल की सीरीज खेली जाएगी. इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच 3 टी20 मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज सितम्बर 2026 में खेली जाएगी. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.
इस दौरे के लिए टीम इंडिया ने अभी से ही तैयारी करनी शुरू कर दी है. टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने अभी से ही इस दौरे के लिए टीम के संभावित खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
अक्षर पटेल बन सकते हैं अफ़ग़ानिस्तान सीरीज में कप्तान
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया के सेलेक्टर्स बेंच स्ट्रेंथ को परखने का निर्णय ले सकते है. जिसके चलते अक्षर पटेल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. अक्षर पटेल का पिछले कुछ सालों में प्रदर्शन अच्छा रहा है जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें उपकप्तान बनाया गया था और अब उन्हें इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. अक्षर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए उन्हें ये अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है.
अर्जुन तेंदुलकर कर सकते हैं Team India के लिए डेब्यू
वहीँ क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को टीम में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. अर्जुन ने पिछले कुछ समय में अपने खेल में काफी काम किया है जिसका रिजल्ट भी उन्हें देखने को मिल रहा है और अब वो पहले से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे है. अर्जुन ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें टीम में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
अक्षर पटेल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अर्जुन तेंदुलकर.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.