Team India: टीम इंडिया (Team India) हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मुकाबलो की टी20 सीरीज खेल रही है. बांग्लादेश के खिलाफ 3 मुकाबलो की टी20 सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने अब तक टीम स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी 15 नहीं बल्कि 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान करेगी.
इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया (Team India) साल 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15- 15 खिलाड़ियों को दोनों ही फॉर्मेट के लिए शॉर्टलिस्ट करने का फैसला कर सकती है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) साल 2024 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी लेकिन साल 2025 में जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो उस दौरे पर टीम 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. यह दोनों ही सीरीज अक्टूबर- नवंबर 2025 के महीने में खेली जाएगी.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं बल्कि कोई अन्य भारतीय स्टार खिलाड़ी करते हुए नजर आ सकते है.
वनडे सीरीज में रोहित नहीं शुभमन गिल कर सकते है टीम की कप्तानी
साल 2025 में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा नहीं शुभमन गिल करते हुए नजर आ सकते है. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकिल के समाप्त होने के बाद कप्तानी छोड़ सकते है. जिसके बाद सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के वनडे फॉर्मेट के नए कप्तान के रूप में शुभमन गिल को जिम्मेदारी सौंप सकती है.
सूर्यकुमार यादव करेंगे टी20 फॉर्मेट में कप्तानी
टीम इंडिया के दिग्गज टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में जीत अर्जित की है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक कप्तानी की जिम्मेदारी उठाते हुए नजर आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, रियान पराग, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज और ऋतुराज गायकवाड़
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई