अक्टूबर में 3 ODIs-5 T20I के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, 3 गुमनाम खिलाड़ियों की वापसी, तो दोनों फॉर्मेट में सूर्या नए कप्तान 1

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले के लिए फैंस अकसर उत्साहित रहते हैं, जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. ऐसे में अब ये दोनों ही टीमें एक बार फिर से आमने-सामने दिखाई देंगी.

दरअसल, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. इस दौरे पर 3 गुमनाम खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. तो वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया का दोनों फाॉर्मेट में कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

Suryakumar Yadav को बनाया जा सकता है दोनों फाॉर्मेट में कप्तान

अक्टूबर में 3 ODIs-5 T20I के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, 3 गुमनाम खिलाड़ियों की वापसी, तो दोनों फॉर्मेट में सूर्या नए कप्तान 2

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दौरे पर दोनों प्रारूप में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्या (Suryakumar Yadav) को सौंपी जा सकती है. अगर मौजूदा समय की बात करें तो यादव भारत की टी-20 टीम की कप्तानी करते हुए नजर आते हैं.

हालाँकि, इस दौरे के लिए वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है और उनके स्थान पर भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्या को सौंपी जा सकती है. यादव ने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी और उनकी अगुवाई में मेन इन ब्लू ने 3-0 से सीरीज को अपने नाम किया था.

इन 3 गुमनाम खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

दरअसल, इस दौरे के लिए टीम इंडिया में 3 युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आईपीएल में मुम्बई के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज नेहाल वढेरा का नाम शामिल हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

वढेरा ने आपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. उनके अलावा मुम्बई के ही नमन धीर को मौका दिया जा सकता है. तो वहीं चेन्नई के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को भी इस टीम में शामिल किया जा सकता है.

बता दें कि दोनों के बीच ये सीरीज इस साल नहीं बल्कि 2025 में खेली जा सकती है, जहाँ पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर सकती है. हालाँकि इस सीरीज को लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ये सीरीज अगले साल अक्टूबर-नवंबर में खेली जा सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सम्भावित टीम

वनडे टीम: यश्सवी जायसवाल, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, श्रेयश अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह.

टी-20 टीम: यश्सवी जायसवाल, शुभमन गिल, नेहाल वढेरा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, मुकेश चौधरी, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह.