टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 के फरवरी महीने में चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है और इसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कई गुप्त सूत्रों की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्टेड किया जा रहा है और जल्द से जल्द स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा।
लेकिन टीम इंडिया (Team India) के चाहने वालों का मानना है कि, अगर भारतीय टीम के चयनकर्ता एक फ्लॉप खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल नहीं करते हैं तो फिर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीत सकती है।
इस खिलाड़ी को करना होगा Team India से ड्रॉप
जब भी बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान किया जाए तो उसमें टीम इंडिया (Team India) के एक फ्लॉप खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल नहीं करना चाहिए। क्रिकेट के फैंस का मानना है कि, भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल को भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं करना चाहिए। फैंस यह तर्क दे रहे हैं कि, टीम इंडिया के लिए खेलते हुए इन्होंने कभी भी मैच विनिंग प्रदर्शन नहीं किया है और ये सबसे कमजोर कड़ी हैं।
खामियाजा भुगत चुकी है Team India
केएल राहुल को टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 की स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन फाइनल मुकाबले में इन्होंने बेहद ही कायरतापूर्ण बल्लेबाजी की थी और इस पारी में बल्लेबाजी के दौरान ही इन्होंने भारतीय टीम को मैच हरा दिया था। इस मैच में केएल राहुल ने बल्लेबाजी करते हुए 107 गेदों का सामना किया और इस दौरान इन्होंने सिर्फ एक चौका लगाते हुए 66 रन बनाए थे। इनकी पारी की वजह से ही भारतीय टीम कम रन बना पाई थी।
इस प्रकार का रहा है ओडीआई करियर
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज केएल राहुल के ओडीआई करियर की तो इनका करियर ठीक-ठाक रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 77 ओडीआई मैचों की 72 पारियों में 49.15 की औसत और 87.56 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 2851 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 7 शतकीय और 18 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें- रोहित ने तो नहीं लेकिन BGT खत्म होते ही इस 34 साल के ऑलराउंडर भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान