Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में अहमदाबाद के मैदान पर वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया. 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए.
उसके बाद भी टीम इंडिया ने उप- कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतक और विराट कोहली- श्रेयस अय्यर अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड के सामने 142 रनों से जीत अर्जित की. इंग्लैंड के सामने अहमदाबाद के मैदान पर जीत अर्जित करने के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के द्वारा रचे गए इतिहास को 14 साल बाद दोहरा दिया है.
टॉस हारने के बावजूद टीम इंडिया ने बनाए 356 रन
टॉस हारकर मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा 1 रन बनाकर पवैलियन लौट गए लेकिन उसके बाद विराट कोहली- शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी की मदद से भारतीय टीम ने 50 ओवर के अंत में 356 रन बना दिए थे. शुभमन गिल की बात करें तो इस मुकाबले में गिल ने न सिर्फ अपना वनडे क्रिकेट में 7वां शतक लगाया बल्कि वनडे क्रिकेट में 2500 रनों का आंकड़ा भी पार किया.
चेस करते हुए इंग्लैंड हुई पस्त
357 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम पावरप्ले के शुरूआती ओवर्स में बेन डुकेट और फिल साल्ट की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से शानदार शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मिडिल ओवेर्स में शिकंजा कसा और उसके बाद इंग्लैंड की टीम किसी भी मौके पर टारगेट को चेस करने के लिए एप्रोच करते हुए ही नजर नहीं आई और इस तरह इंग्लैंड की टीम ने अपने कोटे के 50 ओवर के दौरान 214 रन ही बनाए और इस तरह टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 142 रनों से जीत अर्जित की.
14 साल बाद टीम इंडिया ने किया इंग्लैंड का सुपड़ा साफ़
टीम इंडिया (Team India) ने अहमदाबाद के मैदान पर हुए मुकाबले में रनों से जीत अर्जित करके 3 वनडे मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह कीर्तिमान केवल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ही नाम था.
उन्होंने पहले साल 2008 और उसके बाद साल 2011 में हुई 5 वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के सामने 5-0 से जीत अर्जित उनका सूपड़ा साफ़ किया था. इसी कारण से अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे भारतीय कप्तान बन गए है जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड का सूपड़ा साफ़ कर दिया है.