IND VS BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के दरमियान 20 फरवरी के दिन दुबई के मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। इस मैच में भारतीय टीम की जीत का सेहरा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के सिर पर सजा।
शमी ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के 6 विकेट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद मैच में बची हुई औपचारिक कमी युवा बल्लेबाज और टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने पूरी कर दी। भारत बनाम बांग्लादेश (IND VS BAN) मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर रोहित शर्मा ने विरोधी टीमों को सचेत कर दिया है।
IND VS BAN मुकाबले में बांग्लादेश ने की पहली बल्लेबाजी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम बांग्लादेश (IND VS BAN) मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम को शुरुआती झटके लगे और 35 रनों के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन इसके बाद तौहीद हृदोय और जेकर अली ने पारी को संभाला। तौहीद ने इस मुकाबले में 118 गेदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए और टीम के स्कोर को सम्मानजनक मुकाम तक पहुंचाया। बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवरों में 228 रनों पर सिमट गई।
शुभमन गिल ने संभाला भारतीय मोर्चा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम बांग्लादेश (IND VS BAN) मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने भारतीय टीम के सामने 229 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन शुभमन गिल ने मैदान नहीं छोड़ा। इस महत्वपूर्ण मैच में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ सभी को प्रभावित किया। शुभमन गिल ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 125 गेदों में अपना शतक पूरा किया। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने इस मैच को 6 विकेटों से अपने नाम कर लिया।
गांगुली-धोनी के रास्ते पर चले कप्तान रोहित
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम बांग्लादेश (IND VS BAN) मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को शानदार जीत मिली और इस जीत के साथ ही भारतीय समर्थकों में उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। दरअसल बात यह है कि, साल 2002 में जब सौरव गांगुली भारतीय टीम के कप्तान थे और इनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने पहला मुकाबला जीता था। उस साल चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बनी थी।
इसके बाद साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी और भारतीय टीम उस साल विजेता बनी थी। अब रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है और ऐसे में समर्थक कह रहे हैं कि, भारतीय टीम तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम करेगी।
इसे भी पढ़ें – फ़रवरी में ऑस्ट्रेलिया से 5 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, 15 खूंखार प्लेयर्स का ऐलान! बुमराह (कप्तान), ईशान, अभिषेक, हर्षित, कोहली…