Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वेस्टइंडीज को दूसरा टेस्ट हराकर WTC टेबल के इस स्थान पर पहुंच जाएगी टीम इंडिया, फिर इस देश से हो सकता फाइनल

वेस्टइंडीज को दूसरा टेस्ट हराकर WTC टेबल के इस स्थान पर पहुंच जाएगी टीम इंडिया, फिर इस देश से हो सकता फाइनल

WTC Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की जब से आईसीसी ने शुरुआत की है, तब से हर एक टेस्ट सीरीज की अहमियत बढ़ गई है। अब प्रत्येक सीरीज के अंक फाइनल तक पहुंचने के लिए अहम होते हैं, क्योंकि आखिरी में पीसीटी इसी के आधार पर तय होता है।

जिन दो टीमों का पीसीटी ज्यादा होता है, उनके बीच ही फाइनल खेला जाता है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज भी डब्ल्यूटीसी का हिस्सा है।

दिल्ली में खेला जाएगा IND WI सीरीज का दूसरा टेस्ट

वेस्टइंडीज को दूसरा टेस्ट हराकर WTC टेबल के इस स्थान पर पहुंच जाएगी टीम इंडिया, फिर इस देश से हो सकता फाइनल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही दो मैचों की सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से हो गई थी। इस सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी व 140 रन से हराया। भारत के सामने वेस्टइंडीज की टीम हर विभाग में पीछे नजर आई और दोनों ही टीमों के स्किल्स में काफी अंतर भी नजर आया।

अब, भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा व आखिरी टेस्ट होना है। इस टेस्ट की शुरुआत 10 अक्टूबर से होनी है। वहीं, यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारत को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में क्या फायदा होगा और फाइनल के लिए अपडेटेड समीकरण क्या होगा, इसकी जानकारी हम आपको आगे देंगे। उससे पहले मौजूदा डब्ल्यूटीसी टेबल और टीम इंडिया की स्थिति के बारे जान लेते हैं।

WTC टेबल में क्या है टीम इंडिया का हाल?

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी टेबल में तीसरे स्थान पर थी। उसने 5 मैच खेले थे, जिसमें 2 जीत-2 हार और 1 ड्रॉ के बाद 28 अंक और पीसीटी 46.67 था। वहीं, अहमदाबाद में धमाकेदार जीत के बाद, टीम इंडिया के पॉइंट्स और पीसीबी में वृद्धि हुई लेकिन उसकी पोजीशन में बदलाव नहीं आया। यानी भारत अभी भी डब्ल्यूटीसी टेबल में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बाद, तीसरे स्थान पर है। उसके खाते में 40 अंक हैं और उसका पीसीटी 55.56 है।

दिल्ली टेस्ट जीतने पर WTC टेबल में भारत को कितना फायदा होगा?

आप लोगों में जानने की जिज्ञासा होगी कि अगर टीम इंडिया ने दिल्ली में वेस्टइंडीज को हरा दिया तो फिर डब्ल्यूटीसी टेबल में शुभमन गिल की टीम को कितना फायदा होगा, तो इसका जवाब हम आपको देते हैं। डब्ल्यूटीसी में एक जीत पर 12 अंक मिलते हैं। ऐसे में अगर भारत ने दिल्ली में जीत दर्ज की तो फिर उसके 7 मैच में 4 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ 52 अंक हो जाएंगे। वहीं, भारत का पीसीटी 61.90 हो जाएगा।

हालांकि, वेस्टइंडीज को दिल्ली में हराने के बावजूद भारत को डब्ल्यूटीसी टेबल में ऊपर जाने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि वो तीसरे स्थान पर ही रहेगी। यानी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहेंगे।

भारत का दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद WTC Final का क्या होगा समीकरण

WTC 2025-27 में भारत को कुल 18 टेस्ट खेलने हैं। ऐसे में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज के बाद, उसके 11 टेस्ट शेष रह जाएंगे। इन शेष 11 मैचों में से टीम इंडिया को कम से कम 7 में जीत या फिर 6 में जीत और 1 ड्रॉ की जरूरत होगी। अगर ऐसा होता है तो फिर डब्ल्यूटीसी के चौथे चक्र में भारत की 11 जीत और 1 ड्रॉ (इंग्लैंड में पहले ही हो गया) हो जाएगा। इस तरह भारत कुल 216 अंक में से 136 हासिल कर लेगा और उसका पीसीटी 62.96 बनेगा।

इस पीसीटी के साथ भारत फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकता है, क्योंकि आमतौर पर जिस भी टीम का पीसीटी 60 से ज्यादा होता है, उनके बीच ही फाइनल की संभावना रहती है। फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अभी ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी मजबूत लग रही है। अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आगे भी अपना शानदार खेल जारी रखा तो फिर इनके बीच खिताबी मैच में टक्कर देखने को मिल सकती है। साल 2023 में खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल में इनकी ही भिड़ंत हुई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी।

FAQs

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली टेस्ट कब से शुरू होना है?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली टेस्ट 10 अक्टूबर से शुरू होना है।
टीम इंडिया ने अब तक कितनी बार WTC फाइनल खेला है?
टीम इंडिया ने अब तक 2 बार WTC फाइनल खेला है।

यह भी पढ़ें: अब न्यूजीलैंड से WTC के 2 मैच खेलेगी टीम इंडिया, 15 सदस्यीय टीम भी आई सामने, गिल(कप्तान), पंत, केएल, बुमराह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!