Team India: भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेला था। जिसमें भारत ने सीरीज पर कब्जा करते हुए 3-1 से जीता था। टीम को अगले साल इंग्लैंड के साथ पहले टी20 सीरीज के लिए ही भिड़ना है।
भारत को जनवरी-फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले की सीरीज खेलना है। सीरीज के लिए जल्द ही टीम का ऐलान हो सकता है। लेकिन उससे पहले आईए जानते हैं क्या हो सकती है टीम-
मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ जनवरी में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट आईपीएल की सबसे सफल टीमों में एक मुंबई इंडिंस के 3 खिलाड़ी टीम में खेलते नजर आ सकते हैं। उन खिलाड़ियों में सूर्याकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या होंगे। पूरी उम्मीद है कि इस सीरीज में ये तीनों ही स्टार खिलाड़ी नजर आए।
बता दें कि बल्लेबाज तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। जिस कारण मैनेजमेंट उन्हें टीम में जरूर रखना चाहेगा। तिलक ने अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 2 शानदार शतक जड़े थे।
RCB से ये 3 खिलाड़ी आ सकते हैं नजर
MI के अलावा टीम में आईपीएल की लोकप्रिय टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी भी नजर आ सकते हैं। इन खिलाड़ियों में जितेश शर्मा, यश दयाल और रजत पाटीदार सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं। बता दें जितेश शर्मा और यश दयाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का भी हिस्सा थे।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
सूर्याकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रमनदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, यश दयाल।
Disclaimer: इंग्लैंड कि खिलाफ सीरीज के लिए अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। यह टीम लेखक की निजी राय है। जल्द ही इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो सकता है।
यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, नंबर-4 पर बैटिंग करने वाला खिलाड़ी हुआ चोटिल, खेलना संदिग्ध