भारतीय टीम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारतीय टीम को कई बड़े मुक़ाबले खेलने है. इसी क्रम में टीम को बाहर का दौरा भी करना है, इसी क्रम में टीम इसी साल अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा भी करेगी. भारतीय टीम वाइट बॉल सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी, इस दौरान टीम इंडिया 3 एकदिवसीये मुक़ाबले तो वहीं तीन टी 20 मुक़ाबले खेलेगी.

इसके लिए चयनकर्ताओं ने संभावित टीम को चुन लिया है, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जा सकती है. इस लेख में आपको बताएंगे की आखिर बांग्लादेश जाने का किन-किन खिलाड़ियों को मिला है टिकट और किन खिलाड़ियों का पत्ता हो सकता है साफ़.

सूर्य कुमार यादव बनेंगे कप्तान

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम की कमान सूर्य कुमार यादव को दी जा सकती है. दरअसल टी 20 विश्वकप के बाद सूर्य कुमार यादव को चयनकर्ताओं ने टी 20 का कप्तान चुना है. लगभग सभी टी 20 मुक़ाबलों में सूर्य कुमार यादव ही टीम इंडिया को लीड करते आये हैं. ऐसे में ये साफ हो जाता है की बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी टीम की कमान सूर्य कुमार यादव के हाथों में ही होगी. टी 20 कप्तानी में सूर्य कुमार यादव का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. उनकी अगुवाई में टीम ने अबतक 23 टी 20 मुक़ाबले खेले हैं जिसमें भारत को 18 जीत हासिल हुई तो वहीं एक मुक़ाबला टाई रहा.

गिल बन सकते हैं उप कप्तान

एक ओर जहां सूर्य को कप्तानी मिलेगी तो वहीं चयनकर्ता उप कप्तान के रूप में शुभमन गिल पर दाव खेल सकते हैं. दरअसल विश्वकप 2024 के बाद से शुभमन गिल को वाइट बॉल में उप कप्तान के रूप में चुना है. चयनकर्ता उन्हें भविष्य में टीम के कप्तान के रूप में देख रहें है. ऐसे में वो गिल को मौका देने में परहेज़ नहीं करेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी में भी गिल को उप कप्तान के रूप में चुना गया.

बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड

सूर्या कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नितीश रेड्डी, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वाशिंगटन सूंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

डिस्क्लेमर : यह महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक तौर पर टीम का एलान अभी नहीं हुआ है.

Also Read: पहला मैच हारकर भी आसानी से सेमीफाइनल खेल रहा पाकिस्तान, इस समीकरण से कर रहा क्वालीफाई