Team India's 15-member squad for 3 ODI against Sri Lanka announced! 4 wicketkeepers and 5 dangerous fast bowlers get a chance

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज हाल ही में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के साथ खेली थी, जिसमें उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। यह सीरीज श्रीलंकाई सरजमीं पर खेली गई थी और इसमें भारत का प्रदर्शन उम्मीद से काफी खराब रहा है। हालांकि अब टीम इंडिया (Team India) वापस अपनी लय में आ चुकी है और श्रीलंका को धूल चटाने के लिए तैयार है।

भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं और उन चर्चाओं के अनुसार टीम में 4 विकेटकीपर्स के साथ 5 खूंखार तेज गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है। तो आइए उस टीम पर एक नजर डालते हैं।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के साथ 3 वनडे मैच खेलेगी Team India

Team India

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के साथ साल 2026 के अंत में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन फैंस ने इस सीरीज की वनडे टीम का अनुमान लगाना शुरू कर दिया है। चूंकि भारतीय फैंस श्रीलंका से मिली हार का बदला लेना चाहते हैं।

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को अब सीधे 2 साल बाद श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेलनी है और इसी वजह से उस सीरीज के लिए टीम इंडिया की चर्चाएं चल रही हैं। मौजूदा परिस्थितियों को देखा जाए तो उस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं।

शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी

बीसीसीआई ने अभी ही शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान नियुक्त कर दिया है, जिस वजह से उन्हें भविष्य में कप्तान भी बनाया जा सकता है। ऐसे में काफी आसार हैं कि श्रीलंका के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज में टीम को लीड करने की जिम्मेदारी वही संभाल सकते हैं। वहीं इस सीरीज में 4 विकेटकीपर्स के साथ 5 खूंखार तेज गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

श्रीलंका वनडे सीरीज में जिन विकेटकीपर खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है उनमें ऋषभ पंत, संजू सैमसन, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल शामिल हैं। उनके अलावा जिन 5 तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है उनमें मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव हैं। वहीं स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर खेल सकते हैं। जबकि ऑल राउंडर की भूमिका में हार्दिक पांड्या व नितीश कुमार रेड्डी दिखाई दे सकते हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: रोहित-जायसवाल ओपनिंग, 4 खतरनाक पेसर्स शामिल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित!