Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज में हमें हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह दिखाई नहीं दे रहे हैं। लेकिन यह तीनों हमें साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में नजर आ सकते हैं।
हालांकि सिर्फ यही तीन नहीं बल्कि कई अन्य खिलाड़ी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक्शन में दिखाई देंगे। तो आइए एक बार भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं और जान लेते हैं कि यह सीरीज कब से शुरू होकर कब तक चलेगी।
गिल, हार्दिक, बुमराह करेंगे टीम में कमबैक
मालूम हो कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या इंजर्ड होने की वजह से साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जगह नहीं बना सके और वहीं जसप्रीत बुमराह को वर्क अपलोड मैनेजमेंट के वजह से स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया। लेकिन अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होने की वजह से दोनों को स्क्वाड में चुना जा सकता है।
ये खिलाड़ी भी आ सकते हैं नजर

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में हमें हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह के अलावा सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह नजर आ सकते हैं। लेकिन अभी आधिकारिक ऐलान नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर दिया बड़ा बयान, बताया रिटायरमेंट का फैसला बदलेंगे या नहीं
9 दिसंबर से शुरू होकर सीरीज
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होने जा रही है और यह सीरीज 19 दिसंबर तक चलेगी। इस सीरीज के सभी मैच इंडिया में ही होंगे और इंडियन टीम (Team India) एक बार फिर जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के बीच लास्ट टी20 सीरीज साल 2024 में हुई थी और उस दौरान इंडिया ने 3-1 से जीत दर्ज की दी।
🚨 Shubman Gill to return for India-South Africa T20Is?
Gill is headed to the Centre of Excellence in Bengaluru for Rehabilitation today. There’s more than a 50% chance he will get clearance to play before the T20Is start on December 9 #INDvSA pic.twitter.com/qsttZ35kGr
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 1, 2025
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 मैच: 9 दिसंबर: बाराबती स्टेडियम, कटक
दूसरा टी20 मैच: 11 दिसंबर: महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़
तीसरा टी20 मैच: 14 दिसंबर: एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला
चौथा टी20 मैच: 17 दिसंबर: इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
पांचवां टी20 मैच: 19 दिसंबर: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद।