Team India Squad For South Africa T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच तगड़ी जंग होने वाली है। दोनों टीमों के बीच दिसंबर के महीने में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में एशिया कप 2025 वाले 13 खिलाड़ी नजर आएंगे। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
9 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगी सीरीज
दरअसल, नवंबर के महीने में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर आना है, जहां उसे भारतीय टीम (Team India) के साथ 14 नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है।
सूर्या-गिल की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी Team India

इस समय इंडियन टी20 टीम (Team India) के कप्तान का पदभार सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल रहे हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में भी हमें यही दोनों खिलाड़ी कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। हालांकि इनकी अगुआई में एशिया कप के चैंपियन स्क्वाड में शामिल 3 खिलाड़ी दिखाई नहीं दे सकेंगे।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6,6….. टी20 में बना सबसे बड़ा स्कोर! टीम ने 349 रन ठोककर जिम्बाब्वे के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर
एशिया कप 2025 वाले इन 13 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत (Team India) के स्क्वाड में एशिया कप 2025 वाले जो 13 खिलाड़ी दिखाई दे सकते हैं उनमें कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह का नाम शामिल है।
मालूम हो कि एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा रहे हार्दिक पांड्या इंजरी के वजह से स्क्वाड का हिस्सा नहीं हो सकेंगे। इसके चलते नितीश कुमार रेड्डी खेलते नजर आ सकते हैं। वहीं जितेश शर्मा के जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है और अंत में 16वें प्लेयर के रूप में वाशिंगटन सुन्दर को चांस मिल सकता है। हालांकि अभी जब तक बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर स्क्वाड का ऐलान नहीं कर देती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
नोट: बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक तौर पर स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। मगर उम्मीद है कि बीसीसीआई कुछ ऐसे ही स्क्वाड का ऐलान कर सकती है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20 मैच: 9 दिसंबर
बाराबती स्टेडियम, कटक - दूसरा टी20 मैच: 11 दिसंबर
महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़ - तीसरा टी20 मैच: 14 दिसंबर
एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला - चौथा टी20 मैच: 17 दिसंबर
इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ - पांचवां टी20 मैच: 19 दिसंबर
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद।