चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया (Team India) का अब पूरा फोकस आने वाले टी20 विश्व कप पर होने वाला है. साल 2026 में विश्वकप का महामुकाबला खेल जाना है. लेकिन इस से पहले भारतीय टीम को कई मुकाबले खेलने हैं. इसी साल अगस्त के महीने में टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना है.
इस दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने लगभग खिलाड़ियों का नाम तय कर लिए है. साथ ही इस मौके पर टीम में एक बड़े खिलाड़ी को बतौर उपकप्तान मैदान में उतरने की योजना बनाई जा रही है. आइये जानते हैं की भारत बांग्लादेश के खलाफ मुक़ाबले में किन खिलाडियों को मौका देने जा रहा है.
सूर्य कप्तान, पंड्या होंगे उप-कप्तान!
बांग्लादेश दौरे के खिलाफ भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होने वाली है. दरअसल पिछले टी20 विश्वकप के बाद से ही टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है. उम्मीद की जा रही है की सूर्य कुमार यादव ही आने वाले वक़्त में भी टीम इंडिया की कमान संभाले रहेंगे और इस दौरे पर वही टीम को लीड करेंगे.
वहीं अगर उप-कप्तान की बात करे तो इस दौरे के लिए टीम में हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान की ज़िम्मेदारी सौपी जा सकती है. पंड्या एक बड़े प्लेयर है. पंड्या को भी एक अच्छा अनुभव है ऐसे में चयनकर्ता उनपर भरोसा दिखा सकते हैं.
कई युवा खिलड़ियों को मिलेगा मौका!
वहीं इस दौरे पर कई और युवा खिलाडियों को भी मौका मिल सकता है. इस दौरे पर टीम के साथ तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह भी हो सकते हैं. वहीं इस दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है.
ईशान एक लम्बे समय से टीम से बहार चल रहे हैं लेकिन अब ये उम्मीद की जा रही है की उन्हें जल्द ही टीम में चुना जा सकता है. साथ ही इस दौरे पर कई और युवा चेहरे देखने को मिलने वाले हैं. इस दौरे पर मुकेश कुमार को भी मौका दिया जा सकता है. साथ ही साई सुदर्शन भी टीम में दिख सकते हैं.
दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
ये भी पढें: टीम इंडिया में 3 तो न्यूजीलैंड में 2 बड़े बदलाव, 2 मार्च के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन घोषित!