Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन इसी वर्ष होना है क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है। एशिया कप भी इस बार भारत में खेला जाना है और टी20 वर्ल्ड भी भारत के साथ साथ श्रीलंका में होना है। एशिया कप की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन ये सितंबर में होना निर्धारित है।
एशिया कप का ताज इस समय टीम इंडिया के सर पर विराजमान है। टीम इंडिया इस बार अपना खिताब बचाने के लिए उतरेगी जिसके चलते इस कप में टीम इंडिया इन दो ओपनर्स को मौका दे सकती है। टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर भी इन दोनों खिलाड़ियों के फैन है। तो चलिए जानते है कौन हैं वो दोनों ओपनिंग बल्लेबाज।
अभिषेक शर्मा की जगह रह सकती है बरकरार
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के मौजूदा ओपनर अभिषेक शर्मा है। अभिषेक शर्मा ने पिछले कुछ समय में अपने टैलेंट को न सिर्फ समझा है बल्कि उसके अनुसार प्रदर्शन भी किया है। अभिषेक ने हाल ही में हुई साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह टीम में लगभग पक्की कर ली है। गौतम गंभीर भी अभिषेक की आक्रामक और निडर बल्लेबाजी की काफी तारीफ करते है। इसलिए एशिया कप 2025 में वो ओपनिंग करते हुए दिख सकते है।
शुभमन गिल की हो सकती है Asia Cup 2025 में वापसी
वहीं टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल की भी एशिया कप 2025 में टीम में वापसी हो सकती है। गिल मौजूदा समय में टीम इंडिया के व्हाइट बॉल में उपकप्तान है। लेकिन गिल को टेस्ट सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी को मद्देनजर रखते हुए टी20 फॉर्मेट से आराम दिया गया था। हालांकि अब टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में कम ही समय बाकी है इसलिए टीम इंडिया एशिया कप से ही उसकी तैयारियों में जुटने वाली है और वो उन दोनों ओपनरों को समय देना चाहती है जो टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करें।
जिसको देखते हुए गिल की अब टी20 टीम में वापस हो सकती है। गिल ने आखिरी बार जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में खेला था जहां पर उनका प्रदर्शन भी अच्छा था।