टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे को समाप्त किया है और इसके बाद अब भारतीय टीम एशिया कप की तैयारी कर रही है। एशिया कप के बाद भी भारतीय टीम को कई बड़ी शृंखलाओं और आईसीसी के टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। इसमें से कई शृंखलाओं के लिए शेड्यूल को भी जारी कर दिया गया है और आगामी समय में भी प्रस्तावित शृंखलाओं और टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, साल 2025 के मध्य से लेकर साल 2027 में खेले जाने वाले ओडीआई वर्ल्डकप तक के बीच टीम इंडिया (Team India) किन द्विपक्षीय शृंखलाओं और टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। हम आपको सभी शृंखलाओं और टूर्नामेंट की मैच तारीखों और वेन्यू के बारे में बताएंगे।
साल 2025 में Team India का शेड्यूल

एशिया कप में हिस्सा लेगी Team India
साल 2025 के सितंबर महीने में टीम इंडिया (Team India) एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी और इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम 3 मुकाबले खेलेगी। अगर इन तीनों ही मैचों में भारतीय टीम बेहतरीन खेल दिखाती है तो फिर टॉप-4 में भी भारतीय टीम को 3 मैच खेलने को मिलेंगे और इस दौरान भारतीय टीम टॉप-2 में रहती है तो फिर फाइनल मुकाबला भी भारतीय टीम खेलेगी।
9 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम हांगकांग
10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
11 सितंबर: बांग्लादेश बनाम हांगकांग
12 सितंबर: पाकिस्तान बनाम ओमान
13 सितंबर: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग
15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान
16 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
17 सितंबर: पाकिस्तान बनाम यूएई
18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान
सुपर फोर का शेड्यूल
20 सितंबर, बी1 बनाम बी2
21 सितंबर, ए1 बनाम ए2 (संभावित भारत बनाम पाक)
23 सितंबर, ए2 बनाम बी1
24 सितंबर, ए1 बनाम बी2
25 सितंबर, ए2 बनाम बी2
26 सितंबर, ए1 बनाम बी1
28 सितंबर, फाइनल
वेस्टइंडीज के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज
साल 2025 के अक्टूबर महीने में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ टीम इंडिया को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है क्योंकि वर्ल्डटेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के चक्र में ये सीरीज भारतीय टीम की पहली सीरीज है। ऐसे में इस सीरीज को जीतकर भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से करने की कोशिश करेगी।
- पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम
- दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम न्यू दिल्ली
Team India का ऑस्ट्रेलिया दौरा
अक्टूबर महीने में ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी और इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 ओडीआई और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
वनडे सीरीज:
- पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ
- दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
- तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, सिडनी
T20I सीरीज:
- पहला T20I – 29 अक्टूबर, कैनबरा
- दूसरा T20I – 31 अक्टूबर, मेलबर्न
- तीसरा T20I – 2 नवंबर, होबार्ट
- चौथा T20I – 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
- पांचवां T20 – 8 नवंबर, ब्रिस्बेन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की घरेलू सीरीज
नवंबर-दिसंबर के महीने में टीम इंडिया को अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान भारतीय टीम को 2 टेस्ट, 3 ओडीआई और 5 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है।
टेस्ट सीरीज
- पहला टेस्ट – 14 से 18 नवंबर, कोलकाता
- दूसरा टेस्ट – 22से 26 नवंबर, गुवाहाटी
वनडे सीरीज
- पहला वनडे मैच – 30 नवंबर, रांची
- दूसरा वनडे मैच – 3 दिसंबर, रायपुर
- तीसरा वनडे मैच – 6 दिसंबर, वाईजैग
T20I सीरीज
- पहला टी20 मैच – 9 दिसंबर, कटक
- दूसरा टी20 मैच – 11 दिसंबर, चंडीगढ़
- तीसरा टी20 मैच – 14 दिसंबर, धर्मशाला
- चौथा टी20 मैच- 17 दिसंबर, लखनऊ
- पांचवाँ टी20 मैच – 19 दिसंबर, अहमदाबाद
साल 2026 के लिए Team India का शेड्यूल
न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी Team India
जनवरी 2026 में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ओडीआई और 5 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है। ओडीआई सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। वहीं टी20आई सीरीज का आगाज 21 जनवरी से होगी।
वनडे सीरीज
- पहला वनडे मैच – 11 जनवरी, हैदराबाद
- दूसरा वनडे मैच – 14 जनवरी, राजकोट
- तीसरा वनडे मैच – 18 जनवरी, इंदौर
टी20आई सीरीज
- पहला टी20 मैच – 21 जनवरी, वडोदरा
- दूसरा टी20मैच – 23 जनवरी, रांची
- तीसरा टी20 मैच – 25 जनवरी, गुवाहाटी
- चौथा टी20 मैच – 28 जनवरी, वाईजैग
- पाँचवां टी20 मैच – 31 जनवरी, त्रिवेन्द्रम
फरवरी-मार्च में आईसीसी टी20 वर्ल्डकप में हिस्सा लेगी भारतीय टीम
साल 2026 के फरवरी महीने में टी20आई वर्ल्डकप को आयोजित किया जाएगा। अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है।
जून 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने घर में एक टेस्ट और 3 ओडीआई मैचों में टीम इंडिया (Team India) लेगी हिस्सा।
जुलाई के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20आई मैचों की शृंखला में हिस्सा लेगी भारतीय टीम
जुलाई 2026 में भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और कुछ हफ्तों पहले ही इस दौरे के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरे पर टी20आई सीरीज की शुरुआत 1 जुलाई से होगी। वहीं ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा।
टी20आई सीरीज का शेड्यूल
- 1 जुलाई: पहला टी20 मैच – रिवरसाइड, डरहम
- 4 जुलाई: दूसरा टी20 मैच – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
- 7 जुलाई: तीसरा टी20 मैच – ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
- 9 जुलाई: चौथा टी20 मैच – सीट यूनिक, ब्रिस्टल
- 11 जुलाई: 5वां टी20 मैच – यूटिलिटा बाउल, साउथैम्पटन
ओडीआई सीरीज का शेड्यूल
- 14 जुलाई: पहला वनडे – एजबेस्टन, बर्मिंघम
- 16 जुलाई: दूसरा वनडे – सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़
- 19 जुलाई: तीसरा वनडे – लॉर्ड्स, लंदन
अगस्त के महीने में श्रीलंका के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी भारतीय टीम।
सितंबर के महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ओडीआई मैच खेलेगी टीम इंडिया।
सितंबर-अक्टूबर के महीने में घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 ओडीआई और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी भारतीय टीम।
अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड के दौरे पर 2 टेस्ट, 3 ओडीआई और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया।
दिसंबर 2026 में श्रीलंका के खिलाफ 3 ओडीआई और 3 टी20 मैच की घरेलू सीरीज में टीम इंडिया (Team India) लेगी हिस्सा।
साल 2027 में Team India का शेड्यूल
जनवरी-फरवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया (Team India)।
साल 2027 में दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे की संयुक्त मेजबानी में ओडीआई वर्ल्डकप में हिस्सा लेगी टीम इंडिया।
इसे भी पढ़ें – Australia vs South Africa, 3rd T20I, MATCH PREVIEW: जानें कौन सी टीम जीतेगी? कब कहाँ और किस समय पर देखें मैच, पिच-वेदर रिपोर्ट