WTC

टी20 विश्वकप जीतने के बाद और चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाने के बाद टीम इंडिया की नजर अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने पर है. टीम इंडिया इसको लेकर पूरी तरह से तैयार भी दिख रही है. वहीं इस ट्रॉफी को पाने के लिए टीम इंडिया को कड़ी मेहनत करनी होगी.

टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए कई मुकाबले खेलने होंगे. इनमें से कुछ मुकाबले भारत के जमीन पर होंगे तो कुछ मुकाबले टीम को बाहर जा कर खेलना होगा. आइए जानते हैं कि आखिर कब और कहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला खेलेगी टीम इंडिया.

इंग्लैंड से मुकाबला खेलेगी टीम इंडिया

WTC

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला खेलने के लिए सबसे पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. टीम इंडिया जून और अगस्त के महीने में ये मुकाबला खेलेगी, इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया के कुल 5 टेस्ट मैच हैं. वहीं अगला मुकाबला टीम इंडिया घर पर खेलेगी. टीम इंडिया को अक्टूबर के महीने में टीम इंडिया से मुकाबला खेलना है. इस मुकाबले में 2 टेस्ट मैच होने जो भारत में ही खेले जाएंगे. वेस्ट इंडीज़ की टीम इसके लिए भारत का दौरा करेगी.

कहां-कहां है टीम इंडिया का दौरा?

वहीं अगला मुकाबला भारत को इसी साल दिसंबर में हो खेलना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला खेलने वाली है. टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से 2 टेस्ट मुकाबले खेलेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला खेलने के बाद टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी. ये दौरा अगस्त 2026 में होगा. इस दौरे पर टीम 2 टेस्ट मुकाबले खेलेगी. श्रीलंका से मुकाबला खेलने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड का दौरा करेगी.

ये दौरा अक्टूबर में होगा. इस दौरे पर 2 टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे. इसके साथ ही टीम इंडिया जनवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मुकाबले खेलेगी, ये मुकाबले भारत में होंगे. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी. वहीं इन दौरों को लेकर अभी तक कप्तान और उपकप्तान का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन ऐसा मान कर चला जा रहा है की रोहित ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.

ये भी पढ़ें: धोनी ने तय कर ली संन्यास की तारीख, बीच IPL 2025 में इस डेट को कहेंगे अलविदा