Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (World Test Championship 2023-25) के साइकिल में इंडियन क्रिकेट टीम इस समय अपनी अंतिम टेस्ट सीरीज खेल रही है, जोकि ऑस्ट्रेलिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है और यह सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है।
लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025- 27 (World Test Championship 2025-27) के साइकिल के लिए टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल सामने आ गया है। तो आइए जानते हैं कि डब्ल्यूटीसी 2027 के फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए भारत को किन-किन देशों से जंग लड़नी होगी।
WTC 2025-27 के लिए Team India का शेड्यूल आया सामने
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले साइकिल यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025- 27 की शुरुआत अगले साल जून में होगी। चूंकि 11 जून 2025 को खेला जाएगा। आगामी डब्ल्यूटीसी साइकिल में टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलना है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी और यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी। इस सीरीज का आगाज 20 जून 2025 से होने जा रहा है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को 5 अन्य टीमों के साथ भी खेलना है।
इंग्लैंड के अलावा इन टीमों से होगा टीम इंडिया का मुकाबला
मालूम हो कि डब्ल्यूटीसी 2027 के फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को इंग्लैंड के अलावा वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड से भी भिड़ना है। टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ उनके घर पर मैच खेलना है।
वहीं दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत को अपने घर पर मैच खेलना है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर सभी सीरीजों की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में देखना होगा कि इन सभी सीरीजों की तारीखों का कब आधिकारिक ऐलान किया जाएगा।
India’s schedule for the next WTC cycle:
Home:
South Africa, West Indies and Australia.Away:
England, New Zealand and Sri Lanka. pic.twitter.com/s366MEYMAM— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 18, 2024
अगले डब्ल्यूटीसी साइकिल के लिए भारत का शेड्यूल
- होम – दक्षिण अफ़्रीका, वेस्ट इंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया।
- बाहर – इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका।